Photograph: Shutterstock
हमें त्योहारों के समय घर के डेकोरेशन में अक्सर बदलाव करने पड़ते हैं। अलग-अलग त्योहारों पर घर की सजावट भी अलग-अलग होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एलीमेंटो लाइफ स्टाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित गुप्ता के ये 6 टिप्स आपके काफी काम आएंगे ...
- घर को फेस्टिव लुक देने के लिए मुख्य दीवार पर दमाश्क मैटेलिक डिजाइन या रेट्रो डिजाइन वाले वॉलपेपर लगाएं। वहीं, अन्य दीवारों पर फर्श से मिलते-जुलते प्लेन वॉलपेपर का यूज करें। यह पूरे स्पेस को चकाचौंध कर देगा।
- वॉलपेपर के लिए मेन दीवार का चयन करने के साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि यह वॉलपेपर कलरफुल फूलों की स्ट्रॉन्ग ड्रैमेटिक डिजाइन का हो। यह डिजाइन इस समय ट्रेंड में है।
- वॉलपेपर के लिए अगर कलर्स की बात करें, तो इसके लिए ब्राउन, सिल्वर, गोल्ड या ग्रे कलर का चयन करें। इन कलर्स का यूज प्लेन मैटेलिक या हल्के रफ टैक्सचर में हो। यहां सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि इन कलर्स का चयन करते समय इसका अवश्य ध्यान रखें कि ये हर जगह मीडियम शेड में हो।
- गोल्ड कॉर्क डिजाइन का यूज करते समय अन्य दीवारों पर दमाश्क वॉलपेपर का इस्तेमाल करें।
- हॉल या रिसेप्शन रूम के लिए फूलों की सजावट वाले या रेट्रो डिजाइन वाले वॉलपेपर का यूज करें। इस वॉलपेपर का इस्तेमाल बिल्कुल सामने वाली उस दीवार पर करें, जिस पर मेहमानों की सीधी नजर पड़ती हो। यह प्रयोग मेहमानों को रोमांचित कर देगा।
- अगर आपके घर में मंदिर या प्रेयर करने वाला एरिया हो, तो वहां वॉलपेपर गोल्ड या सिल्वर कलर में रखें। घर को फेस्टिव लुक देने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है।