Photographs: Shutterstock
शेल्फ का इस्तेमाल भी कई अन्य तरीकों से किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे...
- अब दरवाजे या किसी पार्टीशन के अलावा भी आप ओपन शेल्व्स का उपयोग करके किसी जगह को दो भागों में बांट सकते हैं।
- ओपन-शेल्व्स को कमरे की दीवारों के रंग से मिलता-जुलता रखें और उसमें लगभग उसी रंग से मिलती-जुलती चीजें भी जमा दें। इससे एक आकर्षक लुक मिलेगा।
- खाली शेल्व्स का इस्तेमाल गैलरी वॉल के रूप में कर सकते हैं। इसमें अलग-अलग आकार के काले और सफेद फोटो फ्रेम्स लगा सकते हैं और फोटो को भी घर के हर सदस्य के हिसाब से जमा सकते हैं, जैसे एक शेल्फ में फैमिली फोटो, उसके नीचे वाले शेल्फ में बच्चों के प्रोजेक्ट्स आदि।
- टीवी जिस दीवार के करीब हो, वहां शेल्फ रखकर उस दीवार को नया लुक दे सकते हैं। इस शेल्फ में स्पीकर सहित अन्य गैजैट भी रख सकते हैं और शो-पीस की मदद से पूरे शेल्फ को सजा भी सकते हैं।
- यदि शेल्फ बड़ा है और उसमें डिस्प्ले के लिए सामान भी काफी है, तो सारी ही चीजों को एक ही शेल्फ में रखने की गलती न करें। शेल्फ के हर खाने में पर्याप्त जगह रखें। ऐसे में सारी चीजों को उनके कलर के हिसाब से व्यवस्थित करें।
- वाइन बॉटल को वर्टिकल शेल्फ में आड़ा करके भी रख सकते हैं।