Photo Courtesy : commons.wikimedia.org,britishbirdlovers.co.uk,jacksons-fencing.co.uk, audubon.org
आपके होम गार्डन में चहकने वाली चिड़ियों और रंग-बिरंगी तितलियों की मौजूदगी से जो खूबसूरती तैयार होगी, वह किसी भी गार्डन एक्सेसरीज या ऑर्नामेंट से नहीं पाई जा सकती। तभी तो हर कोई चाहता है कि उसके घर के आंगन में यह चहचहाहट सुनाई दे। उनके घर में भी पक्षी-पंछियों का आना-जाना लगा रहे। उस जगह में आप बर्ड-फ्रैंडली होम गार्डन तैयार करके मानसिक सुकून भी हासिल करेंगे। इन मेहमानों को घर में आमंत्रित करने के कुछ कारगर नुस्खों के बारे में बता रही हैं आर्किटेक्ट ओनल कोठारी …
- वॉटर-सोर्स
बेसिक से शुरू करते हैं, जैसे हर जीव प्राणी की पहली जरूरत होती है- पानी। तो सबसे पहले वॉटर-सोर्स की व्यवस्था करें। आप छोटा-सा एक पॉट या पॉन्ड, बर्ड बाथ बेसिन, या वॉटरप्रूफ कंटेनर खरीदकर या अपने हाथों से कोई सकोरा बनाकर वहां रख सकते हैं, जहां पक्षी आसानी से पहुंचकर पानी पी सकें। हां, उस बर्तन को, जो आप रखेंगे, उसे नियमित रूप से अच्छी तरह साफ करना न भूलें। - फूड-सोर्स
पक्षियों के लिए पीना का इंतजाम करने के साथ ही खाने की भी उचित व्यवस्था करनी होगी। उनके लिए उचित स्थान पर रखा गया फीडर, जिसमें उनके लिए अच्छा और गुणवत्तापूर्ण भोजन हो, उन्हें गार्डन की तरफ खींचेगा। खाने में भी विविधता रखें, जैसे सीड, नट और राइस हों, ताकि स्थानीय पक्षी आकर्षित होते रहें। अगर घर में पालतू हैं, तो सावधानी बरतें, पक्षियों के खान-पान की व्यवस्था पालतू की पहुंच से दूर होनी चाहिए। उनके कंटेनर को ऊंचाई पर रखें। - कलरफुल गार्डन
छोटे-छोटे आकर्षण तैयार करें, ताकि गार्डन में उड़कर आने वाले नन्हे-नन्हे पंछियों को अच्छा और सुकूनभरा वातावरण मिले। बर्ड फ्रैंडली प्लांट्स यानी पक्षियों के अनुकूल पौधे लगाएं, जिसमें सिर्फ हरा रंग ही नहीं रंग-बिरंगे फूल भी नजर आते हों। - घर जैसा गार्डन
आपके गार्डन में आने वाले बर्ड्स और बटरफ्लाइस को उस जगह में सुरक्षित और आराम वाली जगह का आभास होना चाहिए। उनको नुकसान पहुंचा सकने वाले तत्व और खतरे को कम करें, जैसे आपके पालतू का वहां चारों तरफ घूमते रहना या पड़ोसियों के जानवर की चहलकदमी पक्षियों को गार्डन में आने से रोक सकती है। पक्षियों को चोट लगने या किसी भी जोखिम से बचाने के लिए बगीचे में महीन नेट, मिरर या अन्य किसी भी नुकीली सजावटी वस्तुओं का उपयोग करने से बचें। - घोंसले की जगह
गार्डन में ऐसी जगह भी होनी चाहिए, जहां वे पंछी अपना आश्रय बना सकें। खुद से तिनका-तिनका जोड़कर बनाए उनके घोंसले उनको घर-घर जैसा महसूस करवाएंगे। आस-पास रहने की अधिक संभावना, उन्हें अवलोकन करने का अवसर प्रदान करती है।