Photographs: Shutterstock
मौसम के हिसाब से घर की साज-संवार भी अलग होनी चाहिए। ठंड के मौसम में घर को सजाने के साथ ही विशेष देखभाल की जरूरत भी पड़ती है। आइए घर में कुछ आसान बदलाव करते हैं, जिनसे सजावट में बदलाव भी आएगा औ घर में गर्माहट भी बनी रहेगी ...
- वेल्वेट कर्टन, वूलन ब्लैंकेट्स, ठंड में घर के अंदर जरूरी गर्माहट बनाए रखते हैं। अलग-अलग पैटर्न में मोटे वाले कुशन कवर घर को गर्म रखने के साथ इंटीरियर को भी खास बनाएंगे।
- घर अगर हल्की-हल्की महक से सराबोर हो, तो बात ही कुछ खास होगी। कमरों में खुशबू बिखेरने के लिए घर में वनीला बीन्स या दालचीनी स्टिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- लाइट्स को भी बदलकर कमरे को नया लुक दे सकते हैं। ट्यूबलाइट की जगह नाइट बल्ब का इस्तेमाल करके कमरे को कूज़ी फील दें।
- फर्श ठंड में और भी ठंडा हो जाता है, इसलिए सिटिंग एरिए में कार्पेट या रग जरूर बिछा होना चाहिए। चाहें तो एक बड़े आकार वाले मोटे कारपेट से पूरे कमरे के फर्श को ही ढंक दें।
- ठंड में हल्की-फुल्की सजावट अच्छी लगती है। चटक रंगों वाली पेंटिंग्स को, सादगीभरे आर्टवर्क से बदलकर इंटीरियर में भी बदलाव कर दीजिए।