Photograph: Shutterstock
प्लास्टिक को घर के कुछ जरूरी कामों में रीयूज करने के जरूरी टिप्स पर एक नजर...
1. अगर आप दीवारों पर पेंट करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको पेंट ब्रश या रोलर को प्लास्टिक में रखने की जरूरत होगी। बस इतनी सावधानी रखें कि पेंट ब्रश में लगा पेंट सूखने न पाए, ताकि पेंट का दूसरा कोट करने में भी इस ब्रश का इस्तेमाल किया जा सके।
2. पेंट ब्रश को प्लास्टिक के अंदर रखकर, फिर पेंट करके वॉल टेक्सचर भी तैयार किया जा सकेगा।
3. शॉवर में लगी फफूंद को हटाने के लिए, प्लास्टिक बैग में सिरका डालें और इसके अंदर शॉवरहेड डालकर कुछ देर के लिए टांग दें।
4. पर्स और बूट्स को उसके शेप में बरकरार रखने में भी प्लास्टिक बैग बहुत काम आ सकता है। इस्तेमाल के बाद तुरंत इन चीजों को प्लास्टिक में रखकर पैक कर दें। जब दोबारा इस्तेमाल करना हो, तभी प्लास्टिक से निकालें।
5. सर्दियों में घर के बाहर की तरफ लगे हुए नल को प्लास्टिक बैग से कवर करके रखें।