Mrunmayi Wadwekar
Architect
Anchor: Priya Arya
Photographs: Shutterstock

दरवाजों का मतलब आमतौर पर किनारों पर लटके हुए पैनल से लगाया जाता है, लेकिन दरवाजे स्लाइड और स्पिन करने वाले भी होते हैं। अलग-अलग जरूरतों और सुंदरता के हिसाब से तरह-तरह के फ्रंट डोर्स होते हैं। यानी आप दरवाजे की पारंपरिक डिजाइन भी यूज कर सकते हैं। आर्किटेक्ट अमन गांधी बता रहे हैं घरों में आमतौर पर यूज होने वाले फ्रंट डोर्स के बारे में।
 

1 1. सिंगल डोर्स :

ये दरवाजे का बहुत ही जाना पहचाना टाइप है। ये लेफ्ट या राइट डायरेक्शन में खुल सकता है और इसमें ढेरों स्टाइल और डिजाइन्स उपलब्ध हैं।

2डबल डोर्स :

जैसा कि नाम से जाहिर है, फ्रेंच डोर्स या डबल डोर्स दो पैनल वाले होते हैं और बीच से खुलते हैं।

3डच डोर्स :

इन दरवाजों में दो पैनल ऊपर-नीचे होते हैं, जिन्हें अलग-अलग खोला जा सकता है। ये हॉरिजेंटली दो पार्ट में डिवाइड होता है और दोनों ही पार्ट्स को अलग-अलग खोला जा सकता है।

4ग्लास डोर्स :

दरवाजे भी अलग-अलग स्टाइल का प्रदर्शन करते हैं। उदाहरण के लिए आप दरवाजों में या उनके चारों तरफ ग्लास का यूज कर सकते हैं। कई दरवाजे पूरी तरह ग्लास के बने होते हैं, जबकि कई में ग्लास की सिंगल पैनल या ग्लास टाइल्स की सीरीज हो सकती है। कलर, फिनिश और डिजाइन के आधार पर ग्लास में भी कई वैरायटीज होती हैं, जैसे क्लियर ग्लास, टैक्सचर्ड ग्लास, पैटर्न्ड ग्लास वगैरह।

5सिक्युरिटी डोर्स :

सिक्युरिटी डोर्स स्टील के बने होते हैं, लेकिन स्टील से बने सभी डोर्स सिक्युरिटी डोर्स नहीं होते। सिक्युरिटी के लिए हैवी गेज का स्टील यूज किया जाता है। इन दरवाजों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है और ये खूबसूरत डिजाइन्स में उपलब्ध होते हैं।

Looking for property portal?
About the author
Mrunmayi Wadwekar
Architect

Mrunmayi Wadwekar is an Architect with 7 years of experience. She has worked on projects like Residential townships, schools and Interior Design for Hotel. Her interests include writing, music, photography and gardening.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more