Photographs: hgtvhome.sndimg.com, jusropenkreations.com,
styleandcentsability.files.wordpress.com,
Pinterest and img1.etsystatic.com
रोप यानी रस्सियों का इस्तेमाल घर में कई तरह से किया जाता रहा है, लेकिन अब हम आपको बता रहे हैं इस सबसे उपयोगी वस्तु से घर को सजाने के बारे में। पढ़िए चंद टिप्स…
1
आप रोप से एक यूनीक ग्लास वास बना सकते हैं। एक ग्लास लेकर उस पर रस्सी को लपेटते हुए ग्लास को पूरी तरह से ढंक दीजिए। आप चाहें तो रस्सी को काटकर परत-दर-परत ग्लू से चिपकाकर भी ग्लास को कवर कर सकते हैं। अब इस वास के अंदर कुछ फ्लावर रख दें। लीजिए, आपका रोप फ्लावर वास तैयार है। यह आपके इंटीरियर में रस्टिक फील लेकर आएगा।
2
अपने मिरर को मेकओवर कीजिए। मिरर फ्रेम को पूरी तरह से रस्सी से कुछ इस तरह लपेट दीजिए। अब इसी रस्सी से मिरर को टांग भी दीजिए।
3
रस्सी की मदद से लैंपशेड तैयार करें। साइसल (विशेष प्रकार का पौधा) रोप लें, और उसे लैंपशेड के चारों तरफ गोल-गोल घुमाते हुए लपेट दें। विंटेज फील देते इस लैंपशेड के बल्ब की रोशनी से कमरा जगमगा उठेगा।
4
एक बेलनाकर ट्यूब लें, और उसे रस्सी से अच्छी तरह लपेटते हुए ढंक दें। इस ट्यूब के ऊपर एक लकड़ी का तख्ता लगाएं, जो गोल हो। इस तख्ते की गोलाई में रस्सी को लपेटते हुए चिपका दें। लीजिए आपकी रोप सेंट्रल टेबल तैयार हो गई।
5
एक प्लास्टिक बास्केट को रंग-बिरंगी किसी रस्सी से लपेटते हुए ढंककर एक यूनीक रोप बास्केट तैयार कर लें। अगर बास्केट बड़ा है, तो उसे कुशन और बेडशीट को रखने के काम में लिया जा सकता है। और अगर छोटा साइज है, तो फिर इसमें स्टेशनरी आयटम रखें।