Photographs: Shutterstock
बेड बेहद आरामदायक होने चाहिए और ऐसे भी कि बेडरूम को स्टाइलिश लुक दें। जानिए किस प्रकार अलग-अलग डिजाइन के बेड से आप घर को दे सकते हैं स्टायलिश लुक....
- अपोल्स्टर्ड बेड : इससे बेडरूम का नक्शा ही बदल सकता है। हेडबोर्ड पर अगर खूबसूरत कारीगरी हो, तो कमरा और भी आकर्षक लगेगा। क्विल्टिंग भी की जा सकती है। अगर साधारण बेड चाहिए, तो प्लेन अपोल्स्ट्री वाला पलंग ले सकते हैं।
- 4 पोस्टर बेड : हैवी लुक के लिए इस बेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ड्रेसर को भी जोड़ दें। ये कमरे को क्लासी लुक देंगे।
- 2 पोस्टर बेड : मॉडर्न लुक के लिए यह बेड सही विकल्प है। इसमें कर्व वाला हेडबोर्ड लें या सिंपल, दोनों ही आकर्षक लगेंगे।
- क्वीन साइज बेड : दो लोगों के लिए उपयुक्त इस बेड से कमरे में काफी खाली जगह मिल जाएगी। ध्यान रखें कि बेड कमरे के दरवाजे के करीब न हो। इससे आने-जाने में असुविधा होगी। साथ ही छोटे कमरे में क्वीन साइज बेड न रखें।
- सोफा कम बेड : ये बेड न सिर्फ कमरे को स्टाइल देता है, बल्कि फर्नीचर का भी काम करता है।