Photograph: iStock
वास्तु के नियम से बना हुआ घर रहने वालों को हमेशा शांति और आराम का अहसास कराता है। लेकिन आप में से अधिकांश लोग ऐसे होंगे, जो हमेशा नाखुश और परेशान महसूस करते होंगे। कई लोग परिवार में लड़ाई-झगड़े की वजह से परेशान होंगे, तो कुछ लोग तनावग्रस्त रहते होंगे। वास्तु और फेंगशुई कंसल्टेंट राशि गौर कुछ टिप्स दे रही हैं कि किस तरह घर में रहने वालों को मानसिक शांति और आराम मिले...
- नॉर्थ ईस्ट माइंड का जोन है। अगर यह डायरेक्शन गंदा या अव्यवस्थित है, तो आप कभी भी घर में आराम या चैन महसूस नहीं कर पाएंगे। इस बात का ध्यान रखें कि इस जोन में कोई स्टोर रूम न हो और न ही किचन और टॉयलेट हो क्योंकि इससे घर में निगेटिव एनर्जी अट्रैक्ट होती है।
- नॉर्थ ईस्ट के रेड और मरून जैसे ब्राइट कलर्स को सॉफ्ट कलर्स से रिप्लेस करें। विचारों की शुद्धता और दिमाग की शांति के लिए भगवान बुद्ध की पेंटिंग या मूर्ति यहां लगाएं।
- नॉर्थ ईस्ट डायरेक्शन में वॉशिंग मशीन या फिर इनवर्टर न रखें क्योंकि यहां ये तनाव को बढ़ा सकते हैं। अगर रखे हों, तो तुरंत वहां से हटा दें।
- इस बात का भी ध्यान रखें कि नॉर्थ ईस्ट जोन में कोई कट न हो, नहीं तो इससे दिमाग में अनावश्यक तनाव बना रहेगा।
- साउथ ईस्ट या नॉर्थ वेस्ट जोन में बने कमरों में सोना अवॉइड करें क्योंकि इस जोन का इस्तेमाल अगर बेडरूम के तौर पर किया जाए, तो ये चिड़चिड़ाहट और नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं।