Photograph: Shutterstock
हर घर में बेडरूम अलग-अलग साइज के होते हैं, इसीलिए वॉलपेपर का चयन करते समय बेडरूम की लंबाई-चौड़ाई का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। एलीमेंटो लाइफ स्टाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित गुप्ता इसके लिए ऐसी 5 टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप अपने बेडरूम को खूबसूरत बना सकते हैं...
1
मास्टर बेडरूम के लिए नैचुरल कलर्स के वॉलपेपर चुनें। इसके लिए बेडरूम की मुख्य दीवार का चयन करें। उदाहरण के लिए बेड के पीछे की दीवार को ग्लास पीस या जियोमैट्रिक डिजाइन वाले वॉलपेपर से हाईलाइट करें। पेस्टल वॉलपेपर्स इस समय ट्रेंड में हैं। यह दिमाग को शांत और रिफ्रेश करता है।
2
अगर आप अपने बेडरूम को ट्रॉपिकल थीम देना चाहते हैं, तो ‘बनाना लीफ’ वॉलपेपर बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए बनाना लीफ बैकग्राउंड वाले वॉलपेपर का यूज करें। आप बेडरूम के अनुसार मिलते-जुलते या डिफरेंट कलर्स भी चुन सकते हैं। हालांकि, यहां बहुत सारे पेड़ों वाले वॉलपेपर न लगाएं, अन्यथा यह थीम बेडरूम की खूबसूरती को खत्म कर सकती है।
3
अगर बेडरूम का साइज छोटा है, तो लाइटर शेड्स वाले वॉलपेपर्स का यूज करें। टैक्सचर्ड फैब्रिक वॉलपेपर भी दूसरा ऑप्शन है। यह बेडरूम को क्लासिक लुक देगा। मास्टर बेडरूम एक कपल ही यूज़ कर रहा हाेता है, इसलिए शेड्स वाइट कलर में होना चाहिए। टैक्सचर्ड वॉलपेपर या धागों के वर्क वाली डिजाइन का वॉलपेपर कमरे को अच्छा इंपैक्ट देता है। अगर आप बेडरूम को कम डेकोरेशन के साथ सिंपल रखना चाहते हैं, तो हैवी डिजाइन वाले वॉलपेपर का यूज करें, इससे बेडरूम खूबसूरत दिखाई देगा।
4
ऐसे कपल, जिन्हें वाइल्ड-एनीमल से काफी लगाव है, वे बेडरूम की मुख्य दीवार पर लैपर्ड प्रिंट, टाइगर प्रिंट या अपनी पसंद के अन्य किसी एनिमल प्रिंट वाले वॉलपेपर का उपयोग कर सकते हैं। वॉलपेपर के कलर्स का चयन अन्य दीवारों के कलर के हिसाब से ही करें।
5
हर व्यक्ति की अपनी अलग और यूनीक पसंद होती है। अगर आपको ब्राइट या ब्लिंग कलर्स पसंद हैं, तो इसके लिए ग्लास ब्रीड्स डिजाइन वाले वॉलपेपर्स बेहतर ऑप्शन हैं। यह जोश से भर देने वाली फीलिंग देता है। अगर आपके बेड की दीवार खिड़की के पास है, तो सूर्य की किरणें कमरे के लुक को और भी खूबसूरत और ब्राइट बना देंगी।