Samira Chopra
Interior Designer
Anchor: Jhumur Nandy
Photograph: Shutterstock

डिज़िटल युग के बावजूद भी लोगों का किताब को हाथ में लेकर पढ़ने का मोह कम नहीं हुआ, इसलिए आज भी लगभग हर घर में एक खास जगह किताबें रखने के लिए बनाई जाती है। इंटीरियर डिजाइनर समीरा चोपड़ा, होम लाइब्रेरी को डिजाइन करने के आसान 5 तरीके बता रही हैं…
 
  1. स्पेस- अगर लाइब्रेरी बनाने के लिए जगह ज्यादा है, तो फिर एक बड़ी शेल्व लाना बेहतर है। और अगर जगह की कमी है, तो फिर छोटी बुकशेल्फ से काम चलाना होगा। इन दोनों ही बातों को ध्यान में रखकर मार्केट में कई तरह के फर्नीचर उपलब्ध हैं। अगर कमरे की चौड़ाई कम है, तो वर्टिकल स्पेस भी लाइब्रेरी के लिए सही रहेगा।
  2. डिस्प्ले – लाइब्रेरी डिजाइन करते वक्त किताबों को इस तरह ऑर्गेनाइज़ किया जाना चाहिए कि आप किसी किताब को भीड़ में आसानी से ढूंढ सकें। इसके लिए बेहतर होगा कि आप किताबों को अल्फाबेटिकली अरेंज करें।
  3. लाइटिंग – लाइब्रेरी की जगह कमरे में वहां होनी चाहिए, जहां दिन के वक्त लाइट की जरूरत न पड़े, बल्कि प्राकृतिक रोशनी लाइब्रेरी पर पड़ती हो।
  4. स्टोरेज – बुकशेल्व्स केवल किताबें रखने के लिए ही नहीं होना चाहिए, बल्कि उसमें बीच-बीच में कुछ आर्टिफेक्ट्स भी डिस्प्ले के लिए रखें। इससे लाइ्ब्रेरी अट्रैक्टिव बनेगी। बुकशेल्व्स में कुछ हिडन ड्रॉअर और रैक्स भी होने चाहिए, ताकि जिन किताबों को लाइब्रेरी में डिस्प्ले के लिए न रखना हो, उन्हें इन ड्रॉअर और रैक्स में रखा जा सके।
  5. फर्नीचर – लाइब्रेरी में केवल किताबों वाली बुकशेल्व्स ही नहीं रखी जानी चाहिए, बल्कि कुछ फर्नीचर, जैसे बीन बैग, सैडल सीट, नीलिंग चेयर (जिसमें घुटने के लिए सपोर्ट सिस्टम होता है) भी हों।
Looking for property portal?
About the author
Samira Chopra
Interior Designer

Since childhood, Samira Chopra was greatly inclined towards art and designing. Later the hobby got converted into passion and finallyinto a profession that blessed her with both contentment and recognition. An MBA in Marketing & International Business, with over a decade of experience in Interior Designing, she started to revive friends’ homes and offices. Today, apart from heading the creative department at Casa Colour, Samira has a long list of residential andcommercial projects that she is contributing to with her immaculate skills in interior designing.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more