Photographs: onlinelabels.com
AliExpress.com
प्लास्टिक कंटेनर जहां देखने में खूबसूरत लगते हैं, वहीं इनका मेंटेनेंस, इनकी चमक, इनकी वास्तविकता को बनाए रखना एक तरह से चैलेंज ही है। आइए इस चुनौती को दूर करने के लिए जानें 5 टिप्स…
- एक चौथाई गुनगुने पानी में चार बड़े चम्मच बेकिंग सोडा घोल लें। अब प्लास्टिक कंटेनर्स को इसमें डुबोकर रखें, इस तरह कि सारे कंटेनर इस सोडा मिले पानी में अच्छी तरह डूब जाएं। 30 मिनट बाद निकालकर इन्हें साफ पानी से धोकर सुखा दें।
- प्लास्टिक कंटेनर के अंदर की स्मैल इतनी जल्दी दूर नहीं होती। इसके लिए कंटेनर के अंदर अखबार को थोड़ा मोड़-तोड़ के डाल दें और ढक्कन को बंद कर दें। एक-दो दिन बाद अखबार को कंटेनर से निकाल लें। बदबू गायब हो जाएगी। कंटेनर को पानी से धोकर, ढक्कन को गर्म और सोप वाले पानी में डालकर साफ करें। इन्हें अच्छी तरह सुखा लें।
- एक कप गर्म पानी में एक बड़े चम्मच लिक्विड क्लोरीन ब्लीच को मिला लें। यह मिश्रण इतनी ही मात्रा में बनना चाहिए, जितने में कंटेनर का फीका पड़ चुका या कलर उतर चुका चुका हिस्सा कवर हो जाए। अब इस मिश्रण को कंटेनर के अंदर डालें। अगर ढक्कन में भी दाग-धब्बे लगे हैं, तो इसे सिंक में डालकर इसके ऊपर ब्लीच मिश्रण को डाल दें। 30 मिनट या जब तक यह क्लीन न हो जाए, तब के लिए रखें। कंटेनर को धो लें और ढक्कन को गर्म व साबुन मिले पानी में से साफ करके अच्छी तरह दोनों को सुखा लें।
- प्लास्टिक कंटेनर में टमाटर से बना फूड रखने से पहले उन पर लगने वाले दाग-धब्बों के लिए कंटेनर के अंदर पहले ही नॉनस्टिक कुकिंग स्प्रे कर लें।
- कंटेनर को हीट के संपर्क में लाने से पहले जांच लें कि कंटेनर माइक्रोवेव-सेफ है या नहीं। अन्यथा प्लास्टिक, माइक्रोवेव में जाकर खराब हो सकता है, साथ ही उसके अंदर स्मैल रह जाती है।