Photographs: Shutterstock
आप अपने घर की फ्लोरिंग को अब स्टेंसिल्स की मदद से डेकोरेटिव टच दे सकते हैं। दिए गए इन टिप्स की मदद से कुछ पैटर्न को ध्यान में रखकर अपने फ्लोर को चमकाने के लिए तैयार हो जाइए…
- फ्लोर को बिना रिप्लेस किए मॉडर्न फील देने के लिए, ऑइल-बेस्ड प्राइमर की मदद लें, जिसके पैटर्न का चुनाव आपकी पसंद पर निर्भर करता है। अगर आप वाइट और ब्लैक पसंद करते हैं, तो आपके लिए ज्योमैट्रिक पैटर्न सबसे अच्छा विकल्प होगा।
- अगर घर में विनाइल टाइल्स लगी हुई हैं, और उन्हें रिपेयर करने की जरूरत महसूस हो रही है, तो पेनस्ट्रिप स्टेंसिल डिजाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह इंटीरियर में क्लासी फील लेकर आएगा। आप इस डिजाइन को बाथरूम में इस्तेमाल करें।
- अगर आप इंटीरियर में यूनीक फील चाहते हैं, तो चैकर बोर्ड डिजाइन भी एक विकल्प हो सकता है। यह अपने आप में एक अट्रैक्टिव फील देगा।
- मोरक्कन पैटर्न के जैसा डिजाइन भी होम डेकोर में ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। धीरे-धीरे यह डिजाइन लोगों में काफी फेमस हो रहा है।
- अगर वुडन फ्लोर में दाग-धब्बे लग गए हैं, तो उन्हें फौरन स्टेंसिल्ड फ्लोर से बदलकर घर का मेकओवर कर लें। आप चाहें तो बेडरूम में कलरफुल रग जैसी डिजाइन को भी प्राथमिकता दे सकते हैं।