Photographs: bp.blogspot.com and httpsi2.wp.com
बीन बैग खरीदने के बाद परेशानी इस बात की होती रहती है कि इसे हमेशा मेंटेन कैसे रखा जा सकेगा। मार्वेला डिजाइन एंड इंटीरियर्स से आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर निशी गुप्ता, आपके बीन बैग को सही-सलामत रखने के उपाय बता रही हैं…
- डेमेज फीदर – अगर बीन बैग के फीदर निकलने लगे हों, स्क्रैच आ गया हो, कट लग गया हो या किसी तरह का डेमेज हो गया हो, तो गूप (रबर का बना ग्लू) की मदद से उसे रिपेयर कर लें।
- दाग-धब्बे - जैम या सॉफ्ट ड्रिंक के दाग लगे हों, तो कपड़े और पानी से साफ करें, लेकिन ग्रीस या मोमबत्ती के निशान हों, तो वर्सोल या गैसोलाइन ही उपयुक्त रहता है।
- मेजर रिपेयर – आप बीन बैग को दोबारा सिल भी सकते हैं या खराब चैन को आसानी से बदल भी सकते हैं, लेकिन यह काम न तो आप खुद करें न ही किसी आम टेलर से ही ये काम करवाएं। इस काम के लिए तुरंत बीन बैग वेंडर के पास भिजवाएं, जहां से आपने इसे खरीदा है। पूछ लें कि बीन बैग वॉरंटी पीरियड के अंतर्गत आ रहा है या नहीं।
- रिस्क ज़ोन – बेसबोर्ड हीटर्स और नोक वाली जगहों या किनारों से बीन बैग को दूर ही रखें। ऐसी जगहें बीन बैग को जल्दी नुकसान पहुंचाती हैं।
- मूवमेंट में आसान – पीयर शेप वाले बीन बैग को ऊपर से पकड़कर घर में यहां-वहां ले जाना आसान होता है। यह जगह भी कम घेरता है, इसलिए इसे घर में कम चौड़ाई वाले कमरे, दरवाजे के पास या ऐसी ही अन्य जगहों में रखना फायदेमंद होगा।