Photographs: iStock
क्या आप ऐसा फर्नीचर तलाश रहे हैं, जो आपके आउटडोर स्पेस को और ज्यादा आकर्षक बना दे ? रॉकर्स, लाउंज, चेयर्स, लव सीट्स, स्विंग्स वगैरह कुछ आरामदायक ऑप्शन हैं, ये कहना है दीक्षा खत्री का। वे बता रही हैं आउटडोर और सेमी आउटडोर एरिया के फर्नीचर के लिए कुछ मटेरियल ऑप्शन के बारे में ...
1लकड़ी :
ये काफी टिकाउ मटेरियल है। सागौन, चीड़ और देवदार की लकड़ी का इस्तेमाल बाहरी फर्नीचर के लिए किया जा सकता है। ये लकड़ियां वाॅटर प्रूफ और फफूंद वगैरह से सुरक्षित होती हैं। वुडन फर्नीचर नैचुरल और वाॅर्म लुक भी देता है।
2विकर :
ये दरअसल मटेरियल न होकर मटेरियल की बुनावट का पैटर्न है। विकर फर्नीचर बांस की पतली, खपच्चियों या केन या बेंत के बनाए जा सकते हैं। आजकल सिंथेटिक मटेरियल का यूज भी खूबसूरत विकर फर्नीचर बनाने के लिए किया जाने लगा है क्योंकि इनमें मेंटेनेंस कम होता है और ये जल्दी फेड या क्रेक भी नहीं होते। आरामदायक, पारंपरिक लुक के लिए विकर फर्नीचर को प्राथमिकता दी जाती है।
3प्लास्टिक :
प्लास्टिक हल्का, अफोर्डेबल, साफ करने में आसान होता है और इसमें फफूंद भी नहीं लगती। इसका रखरखाव आसान होता है। इस तरह का फर्नीचर एक मॉडर्न और कंटेंपररी लुक देता है।
4रॉट आयरन (कच्चा लोहा) :
भारी होने की वजह से इन्हें बार-बार यहां से वहां शिफ्ट करना आसान नहीं होता, बावजूद इसके इस मटेरियल से बने फर्नीचर टिकाऊ, खूबसूरत, मजबूत और क्लासिक स्टाइल लिए होते हैं। समय और मौसम के प्रभाव से बचाने के लिए इन्हें पाउडर कोटिंग किया जाना बेहद जरूरी है।
5एल्युमिनियम :
एल्युमिनियम से बने फर्नीचर्स को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती। इनमें जंग नहीं लगती, ये फेड भी नहीं पड़ते और आसानी से साफ किए जा सकते हैं। एल्युमिनियम के फर्नीचर का इस्तेमाल किसी जगह को आधुनिक और कंटेंपररी लुक देने के लिए किया जाता है।
आउटडोर फर्नीचर रिलेक्सिंग के लिए हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि कुशन और पिलो का चुनाव करते वक्त कोई लापरवाही न बरतें। अच्छी क्वालिटी का आउटडोर फैब्रिक सिलेक्ट करें, जो फेडिंग और फफूंद से सुरक्षित हो। आखिर मामला आराम का जो है।