Amit Sethi
Appliances Expert
Anchor: Relin Hedly
Photograph: Shutterstock

फेन यानी पंखों की केटेगरी में पिछले 8-10 सालों में काफी परिवर्तन आया है। इसकी कीमत, डिजाइन, फंक्शनैलिटी सभी में समय दर समय बदलाव आए। पंखों की औसत कीमतों में वृद्धि हुई है। पंखों को घर की सजावट में एक जरूरी हिस्से के रूप में बताते हुए अमित सेठी, वाइस प्रेसिडेंट एंड कंट्री हेड- मार्केटिंग (कंज्यूमर प्रॉडक्ट ग्रुप), बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमि., ने एक लिस्ट तैयार की है, जिसे पंखे को खरीदने से पहले ध्यान से पढ़ा जाना चाहिए...
 

1. साइज़ : पंखे से आने वाली हवा स्वीप के अनुपात में होती है। जिस पंखे का स्वीप अधिक होगा, वो ज्यादा हवा देगा। लेकिन जितने एरिया में वो हवा फैलाता है ,वो उसकी कार्य क्षमता निर्धारित करता है। इसलिए कमरे के साइज़ के हिसाब से, सही साइज़ के पंखे का चुनाव जरूरी है। आमतौर पर एक छोटे कमरे (10' x10') के लिए 1050 मिमी का स्वीप उपयुक्त है। एक बड़े कमरे (10'x12' से 12'x12') के लिए 1200 मिमी से 1400 मिमी के स्वीप की जरूरत होगी। 12'x12' से बड़े कमरे के लिए 2 पंखे होने चाहिए, जिनका स्वीप सही नाप का हो। गर्म और शुष्क इलाकों के लिए इससे भी बड़े स्वीप वाले पंखों को प्राथमिकता दी जाती है।

2. पंखे की ब्लेड का शेप : आपके पास दो विकल्प होते हैं एक या तो आप ज्यादातर घरों में उपल्ध होने वाले पारंपरिक आकार के पंखों का चुनाव कर सकते हैं या फिर नए और घुमावदार ब्लेड या चौड़े ब्लेड वाले पंखे का भी चुनाव कर सकते हैं, जो घर को खूबसूरती देने का काम भी करते हैं।

3. फिनिशिंग और पेंट तकनीक : ज्यादातर सीलिंग फेन की बॉडी पाउडर-कोटेड होती है, जिसकी कीमत तो कम होती है, मगर ये पारंपरिक रंगों में ही उपलब्ध होते हैं। पेंटोन शेड की मदद से कुछ कलर्स तैयार किए गए हैं, जो मेटेलिक लुक देते हैं। यानी अब आपके पास रंगों में भी वैरायटी है। आपके पास मौका है वुडन फिनिश सीलिंग फेन को खरीदने का, जो घर के इंटीरियर को मॉडर्न और एंटीक लुक देने में मदद करेगा।

4. फीचर्स : मॉडर्न के साथ कंटेंपररी लुक देने के लिए अब आप शेंक-लैस बॉडी फेन भी खरीद सकते हैं। इसके ब्लेड, ट्रायंगुलर शेप्ड मोटर के चारों तरफ इस प्रकार लगाए गए हैं कि फेन में कोई भी जॉइंट दिखाई नहीं देता। यह सीलिंग को एक यूनीक लुक देता है। फेन के अंदर लाइट, एक नया फीचर जुड़ गया है, जो आजकल ट्रेंड में भी है। इतना ही नहीं, आप अपने पंखे के नीचे मूड लाइट्स भी लगवा सकते हैं, जो कमरे के लुक को भी पूरी तरह बदल देगा।

5. खूबसूरती : दिनोंदिन बदलते इस दौर में लोग अब फेन की फंक्शनैलिटी के साथ उसकी खूबसूरती को भी महत्व देने लगे हैं। थीम-बेस्ड फेन भी चलन में हैं, उदाहरण के लिए- डिज़्नी के कैरेक्टर्स, जैसे सिंड्रैला। अगर घर में बच्चे हैं, तो यह उनके कमरे की पहली पसंद हो सकता है।

Looking for property portal?
About the author
Amit Sethi
Appliances Expert

Amit Sethi is the Vice President & Country Head - Marketing (Consumer Products Group) of Bajaj Electricals Limited. He graduated from the University of Connecticut and is a marketing leader with a penchant to dissect businesses to identify growth opportunities and to mastermind strategic sales plan.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more