Photograph: iStock
घर से लेकर घर की हर एक चीज को सफाई की जरूरत होती है। इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं- आर्टिफिशल फ्लावर्स। आजकल जहां आर्टिफिशल फ्लावर्स असली फूलों जैसा अहसास देते हैं, वहीं घर की सजावट में अहम आर्टिफिशल फ्लावर भी सफाई की मांग रखते हैं। 5 आसान तरीकों से जानिए इनकी सफाई के तरीके...
- आर्टिफिशल फ्लावर दो तरह के मटेरियल से तैयार किए जाते हैं - सिल्क और नायलॉन अौर दूसरा रबर मटेरियल, जिन्हें रियल टच भी कहा जाता है। रियल टच आर्टिफिशल फ्लावर देखने और छूने में बिल्कुल असली फूलों का अहसास देते हैं। आर्टिफिशल फ्लावर के फैब्रिक मटेरियल को ध्यान में रखकर ही उसकी क्लीनिंग की जानी चाहिए।
- हमेशा ख्याल रखें कि ये बहुत नाजुक होते हैं, इसलिए इन्हें बहुत सावधानी के साथ पकड़ना जरूरी है।
- वैक्यूम क्लीनर, केन्ड एयर और फेदर डस्टर इनकी सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टूल्स हैं।
- रियल टच या रबर मटेरियल वाले आर्टिफिशल प्लांट्स या फ्लावर की क्लीनिंग के लिए ओएसिस (Oasis) जैसी कंपनियां विशेष रूप से फ्लावर मेंटेनेंस स्प्रे बनाती हैं। इन स्प्रे को फ्लावर पर छिड़क दीजिए। कुछ देर बाद मोम की तरह एक कोटिंग ऊपर बन जाएगी, जिसे सॉफ्ट ब्रश से हटा दीजिए।
- हफ्ते में एक बार सोडा वॉटर से इनकी क्लीनिंग की जानी चाहिए। सिल्क मटेरियल के फ्लावर्स के लिए आप एक बाल्टी में शैंपू घोल लें, फिर रातभर इस पानी में फ्लावर को डुबाेकर रखें। घिसना नहीं, बस शैंपू के पानी से निकालकर सादे पानी में डालें और बाहर निकालकर सीधे ही सूखने रख दें। धूल-मिट्टी सब साफ हो जाएगी।