Vaibhav Jain
CEO, Deco Window
Anchor: Jhumur Nandy
Photographs: Deco Window

घर को डेकोरेट करने का काम कभी न रुकने वाले काम की तरह होता है। हम ऐसी चीजों को हमेशा शामिल करते रहते हैं, जो हमारी पसंद और व्यक्तित्व को बयां करती हैं। वॉर्डरोब की तरह होम डेकोर को भी नियमित अपडेट्स की जरूरत होती है। वैभव जैन, सीईओ, डेको विंडो, इस बार कुछ सामान्य गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो होम डेकोर के वक्त अक्सर जाने-अनजाने हो जाती हैं…

  1. ओपन वायर्स- टेलीविजन के आस-पास, कंप्यूटर टेबल या लैंप के पास नजर आने वाले ओपन वायर, अक्सर ही पूरे डेकोरेशन को बिगाड़ देते हैं। इसलिए सबसे पहले इस वायर को कंसील करें, इन्हें डिजाइन बॉक्स की मदद से छिपाएं। या फिर बाइंडर क्लिप्स की मदद से होल्ड कर दें। यह उस जगह को क्लटर फ्री और सिस्टेमेटिक बनाएगा।
  2. डंपिंग स्टफ- बिखरे हुए गंदे कपड़े, जरूरत से ज्यादा टॉयज़, बुक्स, न्यूज़पेपर किसी भी जगह को अव्यवस्थित बना देते हैं। इससे बचने के लिए अलग-अलग बैग का यूज करें। इन हैंडी बैग की मदद से आप सारी चीजों को व्यवस्थित रख सकते हैं।
  3. अनकंफर्टेबल बेडिंग – कंफर्टेबल पिलो, मेट्रेस, बेडिंग सेट्स का यूज करें। बेडिंग मटेरियल 100 प्रतिशत कॉटन या लिनेन के हों, ये आपको काफी कंफर्ट फील करवाएंगे, साथ ही बॉडी हीट को सामान्य रखेंगे। अनकंफर्टेबल बेडिंग न सिर्फ आपकी नींद खराब कर सकती है, बल्कि लंबे समय तक आपको शरीर में दर्द की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है।
  4. केबिनेट्स की अधिकता – वॉल केबिनेट्स और वॉल यूनिट्स आजकल ट्रेंड में नहीं है। इनके होने से बेवजह की चीजें भी घर में पड़ी रहती हैं। अब वक्त है कम से कम फर्नीचर का, जो स्लीक भी हों, जैसे शेल्व्स ट्रेंड में हैं। ओपन शेल्व्स का मेंटेनेंस आसान है, यह काफी ऑर्गेनाइज्ड भी लगते हैं।
  5. डार्क रूम्स – डार्क होम काफी नीरस लगते हैं, वहीं ब्राइट होम फ्रैश और पॉजीटिव एनर्जी देते हैं। इसलिए अपने घर को प्रकाशवान ही रखें, इसके लिए कई तरह के लाइट ऑप्शन, जैसे हैंगिंग लाइट्स, चारकोल लैंप्स, शैंडलेयर्स, यहां तक कि पॉप-सीलिंग लाइट्स का इस्तेमाल करें।
Looking for property portal?
About the author
Vaibhav Jain
CEO, Deco Window

<em>Vaibhav Jain is the CEO of Deco Window. He completed his mechanical engineering from Amity University. Deco Window aims at being a one stop solution for all décor products, ranging from window treatment to complete home décor needs. Deco has Deco Home under the same umbrella. These products when sold individually or clubbed, offer complete décor solutions to its customers in a unique and accessible manner. He gets motivated when his customers appreciate the products for its top quality and amazing pricing. Work becomes more motivating when he sees his dedicated team putting in all their energy to achieve the desired results and affection he receives from his customers.</em>

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more