Photographs: Deco Window
घर को डेकोरेट करने का काम कभी न रुकने वाले काम की तरह होता है। हम ऐसी चीजों को हमेशा शामिल करते रहते हैं, जो हमारी पसंद और व्यक्तित्व को बयां करती हैं। वॉर्डरोब की तरह होम डेकोर को भी नियमित अपडेट्स की जरूरत होती है। वैभव जैन, सीईओ, डेको विंडो, इस बार कुछ सामान्य गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो होम डेकोर के वक्त अक्सर जाने-अनजाने हो जाती हैं…
- ओपन वायर्स- टेलीविजन के आस-पास, कंप्यूटर टेबल या लैंप के पास नजर आने वाले ओपन वायर, अक्सर ही पूरे डेकोरेशन को बिगाड़ देते हैं। इसलिए सबसे पहले इस वायर को कंसील करें, इन्हें डिजाइन बॉक्स की मदद से छिपाएं। या फिर बाइंडर क्लिप्स की मदद से होल्ड कर दें। यह उस जगह को क्लटर फ्री और सिस्टेमेटिक बनाएगा।
- डंपिंग स्टफ- बिखरे हुए गंदे कपड़े, जरूरत से ज्यादा टॉयज़, बुक्स, न्यूज़पेपर किसी भी जगह को अव्यवस्थित बना देते हैं। इससे बचने के लिए अलग-अलग बैग का यूज करें। इन हैंडी बैग की मदद से आप सारी चीजों को व्यवस्थित रख सकते हैं।
- अनकंफर्टेबल बेडिंग – कंफर्टेबल पिलो, मेट्रेस, बेडिंग सेट्स का यूज करें। बेडिंग मटेरियल 100 प्रतिशत कॉटन या लिनेन के हों, ये आपको काफी कंफर्ट फील करवाएंगे, साथ ही बॉडी हीट को सामान्य रखेंगे। अनकंफर्टेबल बेडिंग न सिर्फ आपकी नींद खराब कर सकती है, बल्कि लंबे समय तक आपको शरीर में दर्द की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है।
- केबिनेट्स की अधिकता – वॉल केबिनेट्स और वॉल यूनिट्स आजकल ट्रेंड में नहीं है। इनके होने से बेवजह की चीजें भी घर में पड़ी रहती हैं। अब वक्त है कम से कम फर्नीचर का, जो स्लीक भी हों, जैसे शेल्व्स ट्रेंड में हैं। ओपन शेल्व्स का मेंटेनेंस आसान है, यह काफी ऑर्गेनाइज्ड भी लगते हैं।
- डार्क रूम्स – डार्क होम काफी नीरस लगते हैं, वहीं ब्राइट होम फ्रैश और पॉजीटिव एनर्जी देते हैं। इसलिए अपने घर को प्रकाशवान ही रखें, इसके लिए कई तरह के लाइट ऑप्शन, जैसे हैंगिंग लाइट्स, चारकोल लैंप्स, शैंडलेयर्स, यहां तक कि पॉप-सीलिंग लाइट्स का इस्तेमाल करें।