Photograph: Shutterstock
घर के डेकोरेशन में वॉलपेपर का विशेष महत्व है। एलीमेंटो लाइफस्टाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित गुप्ता वॉलपेपर के इस्तेमाल के 4 टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप अपने घर की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं ...
1 मॉडर्न लुक :
अगर आप घर को मॉडर्न लुक देना चाहते हैं, तो रेट्रो डिजाइन (मॉडर्न जियोमैट्रिक डिजाइन) का यूज करें। साथ ही इसके लिए मैटेलिक कलर्स (गोल्ड, ब्राउन आदि) बेहतर ऑप्शन हैं। इससे घर की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।
2क्लासिक या विक्टोरियन :
घर को क्लासिक लुक देने के लिए कलरफुल दमाश्क वॉलपेपर का उपयोग करें, जो फ्लोरल डिजाइन लिए हुए होता है।
3नैचुरल बेसिक लुक :
दीवारों को आकर्षक बनाने के लिए आप सिंगल या टू टोन कलर के वॉलपेपर का यूज कर सकते हैं। वॉलपेपर नैचुरल प्रोडक्ट्स जैसे कि बांस या सीसल का हो।
43डी वॉलपेपर्स :
अगर आप दीवारों पर 3डी इफेक्ट्स लाना चाहते हैं, तो 3डी वॉलपेपर का यूज कमरे की सिर्फ एक ही दीवार पर करें। कमरे की हर दीवार पर इसका इस्तेमाल ओवर हो जाएगा, जो बेचैनी या तनाव का कारण भी बन सकता है।