Photographs: A-1 Fence Products Company Pvt. Ltd.
सागर पांचाल, असिस्टेंट मैनेजर, सेल्स, ए-1 फेंस प्रॉडक्ट्स कंपनी प्रा.लि., आपको अलग-अलग प्रकार के गेट के बारे में बता रहे हैं, जो सुरक्षित फेंसिंग की जिम्मेदारी लेंगे…
1 स्विंग गेट :
ये ओपनेबल गेट होते हैं, जो डोर की तरह हिंज की मदद से मूव करते हैं। निर्भर करता है कि गेट के ओपन होने की आवश्यकता कितनी है। इस गेट के फ्रेम सिंगल लीफ गेट या डबल लीफ गेट को ध्यान में रखकर बने हो सकते हैं।
22. केंटीलीवर स्लाइडिंग गेट :
यह अल्ट्रा-मॉडर्न गेट डिजाइन के अंतर्गत आता है, जो सुरक्षा के नजरिए से बेहतर होते हैं, साथ ही मेंटेनेस-फ्री भी होते हैं। सड़क पर हवा में झूलने जैसा इनका मूवमेंट होता है। रोलर कैरिज के दो सेट की मदद से इन्हें बैलेंस किया जाता है, बाकी के रनिंग पार्ट्स हिडन होते हैं। कम सिविल वर्क में ही इंस्टॉल हो जाने वाले इन केंटीलीवर स्लाइडिंग गेट को गाइड ट्रेक की जरूरत नहीं होती।
3 ट्रेक्ड स्लाइडिंग गेट :
ये मजबूत, विश्वसनीय और अनुकूल होते हैं। ये रेसिडेंशियल, कमर्शियल, और इंडस्ट्रियल तीनों ही जगहों के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। थोड़ी मेंटेनेंस के साथ ही इन्हें लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है। भारी-भरकम ये गेट सुरक्षा के नजरिए से उत्तम हैं। जहां स्विंग गेट इंस्टॉल नहीं किए जा सकते हैं, वहां स्लाइडिंग गेट्स बेहतर विकल्प होते हैं। यह साइड में हॉरिजेंटली स्लाइड होते हैं, इसलिए यह कम जगह घेरते हैं।
4टेलीस्कोपिक स्लाइडिंग गेट :
आजकल जगह की कमी मुख्य मुद्दा हो गया है, ऐसे में मॉडर्न स्ट्रक्चर के हिसाब से टेलीस्कोपिक गेट पहली पसंद हो गए हैं। टेलीस्कोपिक स्लाइडिंग गेट कम से कम 40 प्रतिशत तक स्लाइडिंग गेट की मदद से आवश्यक पार्किंग की दूरी को कम करता है। घर के कोने में एंट्री और एक्जिट के लिए अगर सीमित जगह के चलते गेट पार्किंग एरिए की कमी है, तो ये गेट बेस्ट ऑप्शन हैं।