Photograph: Pinterest
घर में हर किसी की मुख्य समस्या होती है- स्टोरेज। इस समस्या के निदान के लिए इन टिप्स को ध्यान से पढ़ें, आप जान पाएंगे कि कैसे बेसबोर्ड इस समस्या में मददगार होते हैं…
- केबिनेट्स के अंदर ड्रॉअर्स का यूज करें। ये आसानी से फिट हो जाते हैं और जगह की भी बचत करते हैं। ड्रॉअर का सही नाप लेकर केबिनेट के नीचे इन्हें फिट करवा लें।
- आप किचन केबिनेट्स के अंदर भी ड्रॉअर फिट करवा सकते हैं। केबिनेट्स के नीचे खाली जगह होती है, इसलिए यह एकदम सही जगह है जहां ड्रॉअर को रखा जा सकता है।
- अगर केबिनेट्स में लेग हैं यानी केबिनेट सीधे फ्लोर को टच नहीं करती है, तो आप इस जगह पर बेसबोर्ड ड्रॉअर लगाकर बेहतरीन उपयोग कर सकते हैं। किचन वाइप्स, बाथरूम क्लीनर्स रखने के लिए इससे अच्छी जगह कोई नहीं होगी।
- ड्रॉअर इंस्टॉल करने की एक और बहुत अच्छी जगह है- सिंक केबिनेट। एक छोटी ड्रॉअर बनाकर वहां फिट करें, ध्यान रहे ड्रॉअर प्लंबिंग को बिल्कुल भी डिस्टर्ब न करती हो।