Photographs: Shutterstock
सिल्वर एक्सेसरीज़ यानी चांदी की चीजें बेहद खूबसूरत तोहफा होती हैं। इन्हें होम डेकोर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इंटीरियर में सिल्वर एक्सेसरीज़ को शामिल करने के तरीकों के बारे में बता रही हैं, एक्सेसरीज़ डिजाइनर श्रव्या अरोरा ....
- चूंकि चांदी एक नर्म धातु है, इस पर किसी भी प्रकार का स्क्रैच आसानी से दिखाई पड़ता है, इसलिए स्क्रैच से बचने के लिए इन्हें कभी भी पेपर टॉवेल से साफ नहीं करना चाहिए, बल्कि खासतौर पर सिल्वर को साफ करने के लिए बनाए गए सिल्वर क्लॉथ का इस्तेमाल करना चाहिए। पॉलिशिंग के समय सर्कुलर मोशन न रखें और धातु को सीधे-सीधे ही साफ करें, वरना स्क्रैच लगने के आसार और बढ़ जाते हैं। सफाई के समय ज्यादा न रगड़ें। इससे चांदी की चमक भी कम हो सकती है।
- चांदी की वस्तुएं साफ करने के लिए सिर्फ साबुन और पानी का इस्तेमाल करें। ध्यान दें कि साबुन में फॉसफेट और अमोनिया न हो। बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर भी इन्हें साफ किया जा सकता है।
- वस्तुओं को धोने के बाद पानी की धार से ठीक तरह से साफ कर लें। टूथपेस्ट जैल वाला न हो, इस बात का ध्यान रखें। जैतून का तेल और नीबू का रस, विनेगर, बेकिंग सोडा, नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- हमेशा ध्यान रखें कि चांदी की वस्तुएं कभी कैमिकल के संपर्क में न आएं। कोई भी ऐसा रसायन, जिसमें सल्फर होगा वह चांदी पर जंग लगा सकता है, या उसे काला कर सकता है। चांदी की वस्तुओं को धूप से भी दूर रखना चाहिए। कालापन हटाने के लिए पॉलिशिंग की जरूरत पड़ेगी।