Photograph: Shutterstock
ग्रास-क्लोथ पैटर्न घर को कूल बनाते हैं। स्प्रिंग एलीमेंट माने जाने वाले इस प्रिंट और पैटर्न की खासियत ये है कि ये किसी भी जगह के मूड को बदलने में सक्षम होते हैं। लीला इरफान, क्रिएटिव डायरेक्टर, आरिया इंटीरियर डिजाइन, कुछ आसान लिस्ट बता रही हैं, जिससे इस खूबसूरत डिजाइन का इस्तेमाल करके इंटीरियर में डिजाइनर टच दिया जा सकता है….
- ग्रास-क्लोथ पैटर्न यानी घास, फूल-पत्तियों वाले प्रिंट को घर में अलग-अलग रूपों में इस्तेमाल करें, जैसे वॉलपेपर। ये दीवारों को न्यूट्रल टच देने में मदद करेगा, जिससे उस जगह की अपनी एक अलग पहचान बन जाएगी।
- आप अपोल्स्ट्री में ग्रास-क्लोथ पैटर्न का यूज करके इंटीरियर को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। यह वातावरण के अनुकूल भी होते हैं और शांत व सुकून भरा माहौल भी तैयार करते हैं।
- हाई-बैक चेयर जैसे ऊंचे उठे हुए फर्नीचर्स में ग्रास-क्लोथ पैटर्न खूबसूरत लगता है। अगर आप इसे डिजाइन एलीमेंट के तौर पर इंटीरियर में शामिल करते हैं, तो यह बतौर आर्टवर्क उस जगह को खूबसूरत बना देता है।
- अगर रंगों की बात करें, तो डार्क कलर हमेशा कम मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए, वरना यह उस जगह को नीरस बना देगा। वहीं न्यूट्रल कलर्स इंटीरियर को खुशनुमा और उत्साह से भरपूर बनाते हैं। न्यूट्रल कलर्स, फर्नीचर के साथ आसानी से कंट्रास्ट हो जाते हैं, जो शांत और प्राकृतिक माहौल तैयार करते हैं।