Photograph: Gopika Parekh; courtesy The Fuchsia Lane
गोपिका पारेख, को-फाउंडर, द फुशिया लेन, बिस्पोक फर्नीचर (कस्टममेड फर्नीचर) के इस्तेमाल के अलग-अलग आयडिया दे रही हैं, जो कमरे की जगह के लिए फायदेमंद साबित होंगे।
- नई जगह के लिए नए फर्नीचर को खरीदने के बजाए, रखे हुए फर्नीचर के शेप को घटा-बढ़ाकर नई जगह के अनुरूप बनाकर दोबारा इस्तेमाल में लाना, ज्यादा बेहतर होगा। सही जगह के लिए सही तरह के फर्नीचर का विकल्प है- बिस्पोक फर्नीचर।
- टेलर-मेड फर्नीचर पीस को आप एक विशेष जगह के लिए कुछ समय में आप ही तैयार करके रख सकते हैं, बजाए शॉप-ऑनर पर निर्भर रहने के।
- एक और फायदा ये उठाया जा सकता है कि जो यूनीक फर्नीचर उपयोग में न आ रहे हों, उन्हें बिस्पोक फर्नीचर में बदल लें। इसे ट्रांसफॉर्म करके उस जगह को बैलेंस करते हुए तैयार कर लें। इस तरह उस जगह के फील और लुक को बदलने का यह अच्छा तरीका होगा।
- कस्टमाइज़्ड फर्नीचर का एक और फायदा ये है कि आप अपनी पसंद के अनुसार कलर और फिनिशेस का चयन कर सकते हैं। अगर दिमाग में कोई यूनीक कॉन्सेप्ट है, तो बिस्पोक फर्नीचर किसी जगह का मूड बना सकते हैं, टि्वस्ट ला सकते हैं। कस्टम-मेड फर्नीचर, आपके बजट के अनुसार भी तैयार हो सकते हैं।