Photograph: Shutterstock
इंटीरियर में ज़ेब्रा प्रिंट का इस्तेमाल बहुत साफ-असाधारण लुक देता है। ग्राफिक क्वालिटी का यह एक अच्छा विकल्प है। लीला इरफान, क्रिएटिव डायरेक्टर, आरिया, इंटीरियर डिजाइन, बता रही हैं इंटीरियर में इस डिजाइन के बेहतरीन उपयोग के बारे में…
- आप पूरे फर्नीचर में से एक अकेली आर्मचेयर में ही ज़ेब्रा प्रिंट का इस्तेमाल करके इंटीरियर को अलग फील दे सकते हैं। एक और खूबसूरत तरीका ये है कि इस पैटर्न को हाई बैक चेयर में इस्तेमाल करके सिग्नेचर स्टेटमेंट देना।
- ज़ेब्रा पैटर्न टैक्सचर वॉल भी तैयार की जा सकती है। यह बेहतरीन ग्राफिक लुक दीवार को खूबसूरत बना देगा।
- पिलो, लैंप शेड्स, बेस, यहां तक कि रग में भी इस यूनीक एनीमल प्रिंट का इस्तेमाल जगह को डेकोरेटेड एलीमेंट देगा। यह इंटीरियर में ग्लैमर टच देता है।
- ज़ेब्रा पैटर्न का इस्तेमाल करते वक्त इस बात को ध्यान में रखें कि यह उस जगह को ज्यादा चुभने वाला यानी आंखों को परेशान करने वाला न बना दे। साथ-साथ इस बात को भी याद रखें कि इस पैटर्न का इस्तेमाल उस जगह को बोरिंग तो नहीं बनाता।