Photographs: iStock
वास्तु के अनुसार लिविंग रूम व बालकनी के अलावा अपार्टमेंट में प्लांट्स लगाना ठीक नहीं है, इसलिए अब घरों में आर्फिटिशियल प्लांट्स व टर्फ का इस्तेमाल बढ़ रहा है। वास्तु विशेषज्ञ एस के मेहता के अनुसार, ये ग्रीन एलिमेंट्स घर की खूबसूरती तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही वास्तु दोष को भी दूर करते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 4 टिप्स...
1. आर्टिफिशियल प्लांट्स खराब या पुरानी दीवारों को कवर करके रूम को सुंदर लुक तो देते ही हैं, साथ ही कमरे में पॉजिटिव एनर्जी लाते हैं।
2. नैचुरल प्लांट्स कई बार कमजोर होने, फंगस या अन्य कारणों से मुरझा जाते हैं, जिससे नकारात्मकता बढ़ती है। आर्टिफिशियल प्लांट्स में ये समस्याएं नहीं आतीं। बस आपको उन्हें डस्ट से बचाना होता है। क्योंकि गंदगी भी निगेटिविटी का कारण है।
3. वास्तु के नजरिए से किसी भी कमरे में नुकीले पिलर का होना अशुभ माना जाता है। जिन घरों में ऐसा होता है, वहां के लोग मौके का फायदा नहीं उठा पाते। इसके अलावा वे तनावग्रस्त भी रहते हैं। इस समस्या को आप आर्टिफिशियल बेल से कवर कर सकते हैं।
4. घर की पूर्व, उत्तर-पूर्व व दक्षिण पूर्व दिशाओं को आर्टिफिशियल टर्फ से कवर किया जा सकता है। लेकिन ऐसा करते हुए यह अवश्य ध्यान रखें कि उत्तर-पूर्व दिशा का फ्लोर कमरे की अन्य दिशा के फ्लोर से ऊंचा न हो। इससे बचने के लिए टर्फ लगाए जाने वाले एरिए को शुरुआत में ही 1-2 इंच गहरा कर दें, ताकि पूरे कमरे का फ्लोर समान लेवल पर रहे।