Juilee Deoskar
Landscape Architect
Text: Saylee Soundalgekar
Photographs: iStock

ड्राय लैंडस्केप गार्डन एक अलग ही माहौल बनाता है, बशर्ते आप पत्थरों और पौधों आदि को सही तरीके से अरेंज करें। रॉक गार्डन ड्राय लैंडस्केप का ही एक उदाहरण है, जो प्रकृति के नजदीक होने का अहसास कराता है। ड्राय लैंडस्केपिंग स्थानीय पौधों और नैचुरल मटेरियल्स के उपयोग के कारण ज्यादा टिकाऊ होती है और इसको बहुत ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत भी नहीं होती। आर्किटेक्ट जूली देओस्कर ड्राय लैंडस्केपिंग के जरिए गार्डन को खूबसूरत बनाने की टिप्स बता रही हैं।
 
डेकोरेटिव पॉट्स में लगे प्लांट्स ड्रेमेटिक स्पेस बनाते हैं
पौधों को जमीन पर लगाने के बजाय गमलों में टांगने से एक अलग लुक आता है। जरूरत पड़ने पर उन्हें यहां से वहां शिफ्ट भी किया जा सकता है।

1. मटेरियल्स : नैचुरल स्टोन्स, विट्रीफाइड टाइल्स या ईंटें ड्राय लैंडस्केपिंग के लिए परफेक्ट मटेरियल हैं। आप जमीन पर लॉन या दूसरे प्लांट मटेरियल के बजाय पत्थरों, कंकड़ों या बजरी का कॉम्बिनेशन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पॉलिश किए हुए या नैचुरल फिनिश वाले पत्थर भी दूसरा ऑप्शन हैं। गिट्टी खासतौर पर मार्बल या कोटा स्टोन की गिट्टियों का यूज खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। कांक्रीट की पेविंग में पानी जमीन में नहीं सोख पाता और बह जाता है। बेहतर होगा कि पत्थरों और गिट्टियों की परत किसी फैब्रिक या जिओ टेक्सटाइल शीट पर बिछाई जाए, ताकि बेहतर फिल्टरेशन हो सके।

2. प्लांटिंग मटेरियल : ऐसी प्रजाति के पौधे लगाएं, जिन्हें ज्यादा पानी की जरूरत न हो, जैसे कैक्टस, एगेव और ड्रेसीना। इन्हें कम देखभाल की जरूरत पड़ती है और ये मौसम की मार को भी अच्छी तरह सह लेते हैं। इसी प्रकार खजूर, गूलर और पाम के पेड़ को दूसरे पेड़ों के मुकाबले कम पानी की जरूरत होती है। घास और सदाबहार झाड़ियां ड्राय लैंडस्केप के लुक को खूबसूरत बनाते हैं। इन प्रजातियों के लुक का आइडिया लेने के लिए इन्हें सीधे जमीन में लगाने के बजाय पहले गमले में लगाकर देखें। इससे इन्हें यहां-वहां ले जाना और हटाना आसान रहेगा। इसी प्रकार पत्थरों और गिट्टियों को दिलचस्प तरीके से सजाकर खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है। अगर आप मध्य में ग्रीनरी दिखाना चाहते हैं, तो घास और छोटे पौधों को पत्थरों के बीच लगाएं। इन्हें ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत भी नहीं होगी। हालांकि पत्थरों और गिट्टियों की मोटाई इस प्रकार हो कि पानी इनमें से ठीक तरीके से निकल सके, नहीं तो पानी जमा होने से कीचड़ होने लगेगा।

पत्थर और गिट्टियां ड्राय लैंडस्केप के महत्वपूर्ण अंग हैं। अलग-अलग कलर्स के पत्थर और गिट्टियों का यूज स्पेस की खूबसूरती को बढ़ाता है।

3. सेफ्टी : सुरक्षा के लिहाज से फिसलन न करने वाले मटेरियल्स का उपयोग करें। सैंडस्टोन का उपयोग राजस्थान और दिल्ली जैसे सूखे इलाकों में किया जा सकता है, लेकिन इसे मुंबई जैसे इलाकों में बाहर यूज न करें, नहीं तो इसमें नमी और आद्रता के कारण काई लग सकती है और फिसलन पैदा हो सकती है। कोटा और ग्रेनाइट जैसे नैचुरल स्टोन का यूज मुंबई और चेन्नई जैसी जगहों पर किया जा सकता है। स्नेक प्लांट और कंटीली झाड़ियों वाले पौधे या जहरीले पौधे घरों में लगाना अवॉइड करना चाहिए क्योंकि इनसे चोट लग सकती है। नुकीली गिट्टियों के बजाय गोल पत्थरों को तरजीह देना चाहिए। नदी के छोटे गोल पत्थर ज्यादा बेहतर होते हैं और इन पर चलना ज्यादा आसान होता है। ये रिफ्लेक्सोलॉजी पाथ की तरह काम देते हैं।

4. एलीमेंट : पौधों को दिलचस्प बनाने के लिए खूबसूरत गमलों में लगाएं (जैसे सिरामिक या स्टोन)। रात में इन पर रोशनी पड़ती है, तो ये काफी खूबसूरत लगते हैं। रोशनी में नहाए हुए पत्थर के बेतरतीब बोल्डर्स काफी खूबसूरत लगते हैं और ये ड्राय लैंडस्केप की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं। एक कोने पर रखे हुए मूर्तिनुमा गमले या मूर्तियां और उनके आस-पास सजाए हुए बोल्डर्स रात में रोशनी पड़ने पर पूरी जगह का लुक ही बदल देते हैं।

Looking for property portal?
About the author
Juilee Deoskar
Landscape Architect

Juilee Deoskar is a senior landscape architect and project manager at GSA landscape architecture and principal landscape architect at Green Impressions and specializes in balcony and terrace design. With a Master’s degree in Arts (landscape architecture) from Sheffield University, London, Juilee also works towards developing prison environment for reformatory purposes. Her passion for design is reflected in her home bakery - 'bake-a-tale', which makes sumptuous cakes for every occasion.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more