Photograph: Shutterstock
वॉलपेपर का इस्तेमाल अगर व्यवस्थित ढंग से किया जाए, तो इससे घर की खूबसूरती के साथ स्पेस भी नजर आता है। एलीमेंटो लाइफ स्टाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित गुप्ता बता रहे हैं कि इस स्पेशल डेकोरेटिव एलीमेंट का किस तरह से उपयोग किया जाना चाहिए ...
- अगर घर में बच्चे हैं, तो आमतौर पर वॉशेबल वॉलपेपर बेहतर विकल्प हैं। इसके लिए सूदिंग और सिंपल कलर का उपयोग करें। इसका मेंटनेंस भी कम होता है।
- अधिक ड्रैमेटिक डिजाइन वाले वॉलपेपर समय के साथ-साथ बोरिंग लगने लगते हैं। कभी-कभी ये आंखों को भी डिस्ट्रेस करने लगता है।
- अच्छे वॉलपेपर के लिए अमेरिकन या यूरोपियन क्वॉलिटी का चयन करें, क्योंकि ये 6-7 साल तक बिना किसी दिक्कत के चलते हैं। लो-स्टैंडर्ड के वॉलपेपर कमरे की खूबसूरती पर विपरीत असर डालते हैं।
- घर के सूखे एरिए में नॉनवुवन फैब्रिक वॉलपेपर का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये डैमेज फ्री होते हैं। वहीं, नमी वाले एरिया में विनाइल वॉलपेपर का यूज किया जाना चाहिए।