Photographs: Shutterstock
किचन में लगातार बनी रहने वाली मक्खियों से कहीं आप आए दिन बीमार या कमजोर तो नहीं पड़ जाते? तो आजमाइए इन टिप्स को, जो मक्खियों को आपके किचन से कोसों दूर रखेंगी…
- मक्खियां सेब के सिरके या सिरके से दूर भागती हैं। एक बोतल में सेब का सिरका भरकर रख लें। जहां कहीं भी मक्खियां देखें, वहां डाल दें। हालांकि उस जगह थोड़ा गंदा हो जाएगा, मगर यकीन मानिए मक्खियों को भगाने के लिए यह असरदार तरीका है।
- दूसरा तरीका है- ब्लीचिंग पाउडर। इसे पानी के साथ मिलाकर सिंक में रख दें। केमिकल के रिएक्शन से बचने के लिए पहले मुंह पर कपड़ा लगाना न भूलें।
- एक बोतल में वाइन भरकर उसे बिना ढक्कन लगाए किचन में रख दें। इससे भी मक्खियों को दूर रखा जा सकता है।
- एक बोतल में सिरका लेकर, उसमें कागज को कोन जैसा आकार बनाकर डाल दें, जिसमें चौड़ा वाला सिरा ऊपर की तरफ रहे। मक्खियां पेपर के सहारे बोतल में जाकर नष्ट हो जाएंगी।