फोर-पोस्टर बेड, जिसमें बेड के चारों कानों पर वर्टिकल कॉलम होते हैं, जो टेस्टर या अपर पैनल को सपोर्ट करते हैं। इन पैनल के जरिए कर्टन लगाकर बेड को चारों तरफ से कवर किया जा सकता है। अगर आप चाहते हैं कि यह फोर-पोस्टर बेड किसी परीकथा का अहसास दे, तो कमरे की लाइट, कर्टन के प्रकार और ऐसी कई डिजाइन और आयडियाज़ पर गौर करना होगा…
1
कॉन्क्रीट सीलिंग, ओशियन ब्लू फ्लोर और वाइट वॉल्स वाले कमरे के साथ यह खूबसूरत फोर-पोस्ट बेड स्टाइल और सुकून दोनों ही देगा। कमरे में ग्रीनरी के लिए अगर पॉटेड प्लांट्स भी रखे गए हों, तो कहने ही क्या।
2
अगर ट्रेडीशनल पैटर्न की तरफ जाना चाहें, तो रसेट ऑरेंज, बीज एंड ब्राउन कलर की तरफ रुख कर सकते हैं। बेड के पास अगर छोटी सैटी के साथ बैठक का अरेंजमेंट भी हो, तो बेहतर होगा।
3
आमतौर पर फोर-पोस्टर बेड हाई सीलिंग वाले कमरों के लिए बेस्ट माने जाते हैं। ब्राइट, बोल्ड कलर वाले वॉर्डरोब, फ्लोर के साथ स्ट्रॉन्ग कलर वाले बेड लाइन होनी चाहिए। सिंपल और एलीगेंट लुक मिलेगा।
4
कर्टन वाले फोर-पोस्टर बेड के लिए कर्टन का कलर, प्रिंट, क्लोथ मटेरियल, स्टाइल, पैटर्न बहुत मायने रखता है। मूड के अनुसार इन बातों का चयन किया जाना जरूरी होगा।
5
मार्केट में आप फोर-पोस्टर बेड को कस्टमाइज़ भी करवा सकते हैं। अपनी पसंद के साइज़ का बेड तैयार करवाने के साथ बेड फ्रेम्स की चॉइज़ भी होती है। कमरे के आकार और स्पेस को ध्यान में रखकर बेड को कस्टमाइज़ करवाया जाना ज्यादा अच्छा होता है।
6
रेडीमेड बेड खरीदने से पहले, उसका डायमेंशन अच्छी तरह से जांच लें। सामान्य बेड फ्रेम से फोर-पोस्टर बेड फ्रेम ज्यादा महंगा होता है। इस बात को भी ध्यान में रखें। वुडन बेड फ्रेम के मुकाबले रॉट-आयरन बेड फ्रेम थोड़ा सस्ता होता है। रॉट-आयरन बेड फ्रेम का एक फायदा ये भी रहता है कि इसे आसानी से असेंबल किया जा सकेगा और बजट में भी रहता है।
7
खूबसूरत केनोपी के जरिए आप फोर-पोस्टर बेड को और भी अट्रैक्टिव बना सकते हैं। कभी क्राउन शेप केनोपी, तो कभी वुडन या रॉट आयरन डिजाइनर केनोपी बेड को और आकर्षक बना देंगे।
8
इस बेड को और ज्यादा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाने के लिए बेड के पीछे की वॉल को डेकोरेट करना भी जरूरी है। ओपन केनोपी बेड भी आजकल ट्रेंड में है।
9
फोर-पोस्टर बेड की जरूरत सिर्फ बेडरूम में ही नहीं होती, आप चाहें तो इसे आउटडोर का हिस्सा भी बनाया जा सकता है। पाकिस्तानी फैब्रिक के साथ खूबसूरती बढ़ाता ये ब्रास बेड टेरेस पर भी रखा जा सकता है।