Photograph: Shutterstock
- ज्यादातर वॉलपेपर्स वॉशेबल होते हैं। आप इन्हें समय-समय पर साफ पानी या नैपकिन से साफ कर सकते हैं। लेकिन, वॉलपेपर का चयन करते समय बताए गए इंस्ट्रक्शन का ध्यान रखते हुए ही इनकी साफ-सफाई करें।
- कुछ वॉलपेपर्स टैक्सचर और डिजाइन वाले होते हैं। अगर ऐसे वॉलपेपर की डिजाइन पर डस्ट आ गई है, तो इसकी सफाई के लिए वैक्यूम ब्रश का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप सूखे कपड़े से भी डिजाइन पर जमी धूल को हटा सकते हैं।
- वॉलपेपर्स को दाग-धब्बों से बचाने के लिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इसके नज़दीक डाइनिंग की व्यवस्था न हो, यानी आस-पास बैठकर खाना-पीना न किया जाता हो।
- वॉलपेपर्स को डैमेज होने से बचाना भी जरूरी होता है। वॉलपेपर्स की साफ-सफाई के लिए अधिक पानी का इस्तेमाल करने से बचें। स्क्रबर्स का इस्तेमाल भूलकर भी न करें।