चाहे आप नए घर की प्लानिंग कर रहे हों या पुराने घर को रिनोवेट करवा रहे हों, मटेरियल का चुनाव इन दोनों ही प्रक्रियाओं में अहम होता है। जब मार्केट में डिजाइन और मटेरियल की भरमार हो, तो उसमें से बेस्ट को चुनना एक चुनौतीपूर्ण काम होता है। इसी श्रेणी में अपने घर के लिए सही विंडो फ्रेम सिलेक्ट करना भी आसान काम नहीं है। इस प्रक्रिया को आसान और उपयोगी बनाने के लिए पहले जानना होगा अलग-अलग प्रकार की विंडो के फायदे-नुकसानों के बारे में। ऐसी कुछ बातें और बजट-फ्रैंडली खरीदारी के लिए जानकारी दे रही हैं आर्किटेक्ट ओनल कोठारी… :
1 वुडन विंडो फ्रेम
विशेष रूप से पारंपरिक घरों के लिए वुडन फ्रेम्स कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होती।
2 एल्युमीनियम विंडो फ्रेम्स
ट्रेडिशनल स्टाइल के साथ मॉडर्न टच देने के लिए इस मटेरियल को चुना जाता है। यह काफी मजबूत, हल्का और कम मेंटेनेंस वाला मटेरियल होता है।
3 विनाइल विंडो फ्रेम्स
विनाइल विंडो फ्रेम्स, पॉली विनाइल क्लोराइड (PVC's) से बनती है। PVC's वही मटेरियल है, जो प्लंबिंग फिटिंग या पाइप्स में ज्यादातर उपयोग की जाती है।
4 फाइबर ग्लास विंडो फ्रेम्स
दुनियाभर में ग्रीनर प्रॉडक्ट की अधिकतम मांग को देखते हुए फाइबर ग्लास विंडो फ्रेम को सबसे ज्यादा स्वीकार किया जाता है। यह आयामी रूप से स्थिर होती है। बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस के लिए इसमें एयर कैविटीज़ होती है।