Photograph: iStock
प्रेम और आपसी सामंजस्य सुखी वैवाहिक जीवन के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। हालांकि, इस मामले में बड़ों की दुआएं ही सबसे पहले काम आती हैं, लेकिन इसमें वास्तु शास्त्र का भी अहम योगदान है। किसी भी जोड़े के कमरे में गैर-जरूरी या गलत जगह रखी चीजें तनाव का कारण बनती हैं। वास्तु विशेषज्ञ एस के मेहता नवविवाहितों के रूम के लिए 15 टिप्स बता रहे हैं, जिससे उनका जीवन हमेशा सुखमय रह सकता है...
- उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा में कमरा होना वैवाहिक रिश्तों को मजबूत बनाता है।
- अगर बेडरूम दक्षिण-पूर्व दिशा में है, तो दोनों में से कोई एक पार्टनर बिना किसी कारण के गुस्सैल, बेचैन व चिड़चिड़ा होने लगता है।
- उत्तर-पश्चिम दिशा में कमरा होने से करियर में रुकावट पैदा होती है। कई मामलों में नवदंपति व्यक्तिगत या व्यावसायिक जीवन के लिए सही फैसले नहीं ले पाते। यह भी मुमकिन है कि वधु अपने नए घर से खुश न हो।
- दक्षिण दिशा में नवदंपति का कमरा होना शुभ माना जाता है। इससे न सिर्फ उनके जीवन में खुशियां आती हैं, बल्कि भौतिक व आर्थिक सुविधाओं में भी विकास होता है।
- नवदंपति को सोते समय हमेशा अपने सिर दक्षिण दिशा की तरफ रखने चाहिए। इससे उन्हें अच्छी नींद आएगी, जिसका अच्छा असर सेहत पर पड़ेगा।
- इनके बेड (डबलबेड ) पर दो अलग-अलग गद्दे नहीं होने चाहिए। पिंक, रेड, यलो और वाइट कलर के पिलो कवर व बेड शीट्स बेहतर विकल्प हैं।
- इनके कमरे के दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोनों को फूल या पोस्टर से सजाएं। इससे प्यार व एक-दूसरे के प्रति विश्वास पैदा होता है। यहां तोते व सारस का फोटो लगाना भी शुभ माना गया है।
- कमरे के दक्षिण-पश्चिम कोने में नवदंपति का फोटो लगाना बेहतर है। कमरे में नृत्य में डूबे दो लोगों या राधा-कृष्ण के फोटो भी लगा सकते हैं। बेड के सामने वाली दीवार पर भी कुछ रोमेंटिक फोटो लगाएं।
- बेड का कमरे के दरवाजे के पास होना मानसिक तनाव को बढ़ाता है। इसके अलावा जोड़े को बेडरूम के दरवाजे की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए।
- अगर कमरे में आईना है, तो सुनिश्चित करें कि यह उत्तर या पूर्व दिशा में हो और सोते समय उस आईने में उनका चेहरा न दिखे। क्योंकि, इससे बुरे सपने और रिलेशनशिप में अस्थिरता आती है।
- कमरे में कोई भी हिस्सा या फर्नीचर नुकीला नहीं होना चाहिए। इससे तनाव बढ़ता है और नवदंपति के बीच विवाद बढ़ जाता है।
- अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि बेडरूम में सूरज की रोशनी पहुंचे।
- पिंजरे में कैद पक्षियों की फोटोज कभी भी कमरे में न लगाएं। इससे नकारात्मकता बढ़ती है और आत्मविश्वास में कमी आती है।
- जब बात आर्टिफिशियल लाइट की हो, तो यह सीधे बेड पर नहीं पड़नी चाहिए। कोशिश करें कि रोशनी पीछे या बाईं ओर से आए। इसके लिए कमरे के दक्षिण व पश्चिम दिशा में ट्यूबलाइट लगा सकते हैं।
- अगर घर में दो फ्लोर हैं, तो नवदंपति का रूम ऊपर के फ्लोर पर रखें। बेड की दाईं तरफ पानी की बॉटल, दूध का गिलास आदि के लिए एक टेबल रखें। साथ ही कमरे में पानी या बहते पानी की फोटो लगाने से बचें।