Photo Courtesy : indiamart.com, perfectpackersnmovers.com
छत पर रखे बड़े-से वॉटर टैंक को साफ करना एक सिरदर्दी ही होता है। रोज-रोज न हो सकने वाली यह सफाई जब महीनों में होती है, तो वाकई में समय और मशक्कत लगती है। कुछ सरल से उपाय अपनाइए और वॉटर टैंक क्लीनिंग की झंझट को आसान बनाइए…
- टैंक का पूरा पानी खाली कर लेने के बाद भी रह जाने वाले थोड़े-बहुत पानी के लेवल को वेट या ड्राय वैक्यूम क्लीनर से सोख लें। अब टैंक की निचली सतह यानी गीले हिस्से को पूरी तरह से सुखाने के लिए टॉवेल का इस्तेमाल करें।
- अब तैयार करना है क्लीनिंग मिक्सर, जिससे टैंक के अंदर की जमी हुई गंदगी, धूल-मिट्टी को साफ किया जाएगा। कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट लेकर उसे गर्म पानी में मिक्स कीजिए। यह तैयार हुआ लिक्विड क्लीनिंग सॉल्यूशन।
- अब जरूरत होगी टैंक को स्क्रब से साफ करने की। मोटे या पतले दांतों वाला लंबे हैंडल वाला ब्रश लेकर क्लीनिंग सॉल्यूशन के साथ टैंक के अंदर जमा गंदगी को रगड़िए।
- क्लीनिंग के लिए स्टील ब्रशल्स या स्टील के स्पंज का उपयोग न करें। इस तरह का मटेरियल प्लास्टिक टैंक के लिए नुकसानदायक होगा, इससे प्लास्टिक पर स्क्रैचेस आ जाएंगे।
- अब वॉटर टैंक को पाउडर वॉशर की मदद से अंदर से साफ करें। प्रेशर वॉशर, मार्केट में कई वैरायटी और साइज़ में उपलब्ध हैं, लेकिन 1300 से 2400 psi (Pounds per Square Inch, यह पानी के वॉटर प्रेशर को नापता है), घरेलू सफाई के कामों के लिए बेस्ट माना जाता है।
- पाउडर वॉशर का इस्तेमाल कुछ इस तरह करें- क्लीनिंग सॉल्यूशन या पानी के साथ इसे मिक्स कर लें। जिस सरफेस को साफ कर रहे हैं, उससे चार फीट दूर खड़े होकर इसका इस्तेमाल करें।
- प्रेशर वॉशर का इस्तेमाल इस तरह करें कि 45 डिग्री के एंगल से टैंक के अंदर की दीवारों को अच्छी तरह साफ किया जा सके। तब तक, जब तक टैंक के अंदर की पूरी गंदगी साफ न हो जाए। प्रेशर वॉशर बहुत शक्तिशाली होता है, इसलिए सुरक्षा के नजरिए से पूरे समय आंखों पर चश्मा पहनकर रखें।
- टैंक के जॉइंट्स और कॉर्नर की क्लीनिंग पर विशेष रूप से ध्यान दें। इन जगहों को साफ करना एक चुनौती जैसा ही होता है। इसके लिए छोटे टूथब्रश की मदद लें।
- स्क्रब का काम पूरा होने के बाद धीरे-धीरे पानी का छिड़काव करते हुए टैंक को साफ करें। टैंक के अंदर का पूरा डिटर्जेंट या क्लीनिंग एजेंट साफ हो जाने तक पानी से उसे धोते रहें।
- साबुन वाला पानी रुककर जब साफ पानी टैंक में रहने लगे, तो समझिए पूरा डिटर्जेंट धुल चुका है। अब वैक्यूम की मदद से टैंक को अच्छी तरह सुखा लें।
- एक बार फिर सुखा कपड़ा, टॉवेल लेकर टैंक के पानी को सोख लें, खासतौर से कॉर्नर वाले हिस्सों को। टैंक के साथ लगे पाइप को भी गर्म पानी के साथ इसी प्रक्रिया से साफ कर लें।
- अब टैंक को पूरा न भरते हुए साफ पानी से 3 क्वॉर्टर में भरें। अब पानी में 50 ppm यानी पार्ट्स पर मिलियन, के अनुपात में क्लोरीन ब्लीच डालें। 250 गैलन वाले वॉटर टैंक के लिए 4 कप ब्लीच, 500 गैलन वाले टैंक के लिए आधा गैलन ऑफ ब्लीच, 750 गैलन टैंक के लिए ¾ गैलन ऑफ ब्लीच, और 1000 गैलन टैंक के लिए 1 गैलन ब्लीच पर्याप्त है।
- ब्लीच डालने के बाद अब बचे हुए हिस्से को भी पानी से भर दें। अब यह ब्लीच टैंक के पूरे पानी में अच्छी तरह मिक्स हो जाएगी। 24 घंटे के लिए टैंक में इस पानी को यूं ही रहने दें। ध्यान रखें यह पानी अभी इस्तेमाल योग्य नहीं होगा।
- 24 घंटे के बाद टैंक का पूरा पानी खाली कर दें। इस पानी को कहीं इस्तेमाल के लिए न लें। अब दोबारा से टैंक को पूरी तरह से वैक्यूम, फिर टॉवेल आदि से सुखा लें। अगले दिन साफ पानी को टंकी में भरकर इस्तेमाल करना शुरू कर दें।