Photograph: iStock
छोटे बच्चे शरारती होने के साथ-साथ जिज्ञासु होते हैं। लेकिन कभी-कभी यही जिज्ञासा उन्हें किसी मुश्किल में डाल देती है, खासकर घर में। आर्किटेक्ट मृणमयी वाडवेकर से जानिए बच्चों को घर में कैसे सुरक्षित रखा जाए।
- इलेक्ट्रिकल गैजेट्स का जब इस्तेमाल नहीं हो रहा हो, तो उन्हें लॉक कर दें। इसके अलावा स्विचेस पर सॉकेट कवर्स लगाएं (खासकर जमीन से कम ऊंचाई वाले) ताकि घुटनों-घुटनों चलने वाले बच्चों के हाथ स्विच तक न पहुंच सकें।
- सीढ़ियों पर गेट्स लगवाएं, जो खुल सकें और बंद हो सकें।
- रेलिंग में हॉरिजॉन्टल बार्स न लगाए जाएं। दरअसल, बच्चे आड़ी रेलिंग पर पैर रखकर खड़े हो जाते हैं, जिससे उनके गिरने का डर बना रहता है। यदि आप वर्टीकल बार्स लगा रहे हैं, तो उनके बीच ज्यादा गैप न रखें। बच्चे गैप से निकल जाते हैं।
- जो फर्नीचर बाहर खींचे जा सकते हैं (जैसे की ड्राॅवर) उन पर लॉक इंस्टॉल करें। बच्चों के लिए प्रोडक्ट ब्रांडेड कंपनियों के खरीदें। जैसे कि फ़रीन और चिक्को। कई बेबी प्रोडक्ट्स ऑनलाइन भी अवेलेबल हैं।
- बुक शेलव्स और शोकेस जो बच्चों से ऊंचे हों और जिन पर बच्चे आसानी से चढ़ सकते हैं, उन्हें दूर रखा जाए। इसके बदले में आप दीवारों पर शेलव्स और शोकेस लगवा लें।
- यूं तो बच्चों के सोने का बिस्तर अलग होना चाहिए्, मगर यदि बच्चा आपके साथ सोता हो, तो आपके बेड के चारों ओर बेबी सेफ्टी रेलिंग लगी होनी जरूरी है।
- छोटे बच्चे जिज्ञासु होते हैं, इसलिए घर के टॉयलेट का दरवाजा हमेशा लॉक रखें। और यदि बच्चे ने टॉयलेट को अन लॉक करने का तरीका जान लिया है, तो में लॉक के अलावा टॉयलेट लॉक इनस्टॉल करें। ऐसा करने से बच्चों के खिलौने टॉयलेट में जाने से बचेंगे, साथ ही वे गंदगी से भी दूर रहेंगे।
- सबसे बेहतर तरीका ये है कि कुछ चीजों को तब तक के लिए स्टोर करके रखें, जब तक बच्चा थोड़ा बड़ा न हो जाए।
- यह भी बेहद जरूरी है कि बच्चों से दवाई और केमिकल दूर रखें। कई बार बच्चे अंजाने में दवाई खा लेते हैं।
दीवार के लिए लंबे फर्नीचर इस्तेमाल करें, ताकि बच्चों की पहुंच उन तक न हो। इलेक्ट्रिकल सॉकेट पर प्रोटेक्ट गार्ड लगवाकर लटकने वाली कॉर्ड को सुरक्षित करें। रेलिंग की डिजाइन में हॉरिजॉन्टल बार नहीं होना चाहिए, बच्चे उन पर चढ़ सकते हैं।
- इसके अलावा वॉटर टैंक्स और स्टोरेज कंटेनर्स बंद रहे, यह ध्यान रहे।
- फर्नीचर के किनारे नुकीले न हों, यदि हैं तो उन्हें गोल करवाएं। यदि ऐसा न कर पा रहे हों, तो फर्नीचर में एजेस प्रोटेक्टर टेप लगवाएं। यह सब ऑनलाइन अवेलेबल है।
- जब बात किचन की आए, तो चाक़ू रखने वाले ड्राॅवर में लॉक जरूर लगाएं।
- इसके अलावा ब्लाइंड कॉर्ड्स बच्चों की पहुँच से दूर रखें। यह भी ध्यान रखें की तार का कोई छोर खुला न हो, वरना आपका बच्चा खतरे में पड़ सकता है।
- सभी सेफ्टी फीचर्स समय-समय पर चैक करते रहना चाहिए। बच्चे किसी न किसी तरह से उन प्रोडक्ट्स के करीब जाने की कोशिश करते हैं।