Photographs: iStock
लोकेशन को बार-बार चेंज करना चुनौतीपूर्ण काम है। साथ ही इसकी भी चिंता होती है कि कहीं आपका सामान सुरक्षित ट्रांसपाेर्ट हो सके। प्रोफेशनल पैकर्स और मूवर्स इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। हालांकि इसके जरिए पूरे घर का सामान शिफ्ट करने का टेंशन नहीं होता। अग्रवाल मूवर्स और पैकर्स भोपाल के देव सिंगराहा इस तरह की प्रोफेशनल सर्विस सिलेक्ट करने से पहले कुछ होमवर्क करने की सलाह दे रहे हैं ...
1. दो तरह की सर्विस होती है: फुल लोड और पार्ट लोड या शेयरिंग।
2. आपका बिल ट्रांसपोर्टेशन चार्ज, पैकिंग, लेबर, लोडिंग, अनलोडिंग और अनपैकिंग जैसे कार्यों पर निर्भर करेगा। इनमें से आखिर के दो कार्य, ऑप्शनल सर्विस हैं। यदि आप एक देश से दूसरे देश शिफ्ट हो रहे हैं, तब आपका सामान हवाई या समुद्री रास्तों से ट्रांसपोर्ट होगा।
3. आपको कुल अमाउंट का 80 फीसदी पैकिंग से पहले और शिफ्टिंग के बाद 20 फीसदी पे करना होगा।
4. दो तरह के लोडिंग व्हीकल होते हैं: 14 फीट और 19 फीट। आमतौर पर 14 फीट ट्रक का इस्तेमाल लोकल किसी जगह में शिफ्ट करने के लिए होता है। वहीं, 19 फीट ट्रक का इस्तेमाल लंबी दूरी की शिफ्टिंग में किया जाता है।
5. यदि आप सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए सर्विस सिलेक्ट कर रहे हैं, तो पहले सुनिश्चित कर लें कि वह रजिस्टर्ड और विश्वसनीय हो। हर कंपनी की एक कस्टमर रेटिंग होती है, इससे आपको सर्विस की क्वालिटी का आइडिया हो जाएगा। उस कंपनी को चुनें, जिसकी अच्छी रेटिंग हो। पॉप अप विंडो के जरिए ऐड भेजने वाली कंपनियों को सिलेक्ट न करें।
6. एक बार जब आप कंपनी का नाम और एड्रेस जान लें, तो इंटरनेट में रिसर्च करें कि कंपनी की कोई कंप्लेंट तो कभी नोट नहीं हुई। यदि कोई केस है, तो कोई दूसरा ऑप्शन देखें।
7. फीस के बारे में पहले ही बात कर लें। प्रोफेशनल्स डील से पहले सर्विस चार्ज लेते हैं। कंपनी के काम करने से पहले ही उनसे रसीद और इनवॉइस लेना भी याद रखें। सर्विस टैक्स और इंश्योरेंस के बारे में क्लीयर करना अच्छा आइडिया है। आमतौर पर 14 फीसदी सर्विस टैक्स लगता है।
8. पैकिंग से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके कीमती सामान सुरक्षित रहें, ताकि किसी दुर्घटना के कारण आपको कोई आर्थिक नुकसान न हो। इसके लिए ट्रांजिट बीमा अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
9. एक लाख तक के सामान का इंश्योरेंस करा लें, जिसमें बेसिक रिस्क चार्ज शामिल हो। ये इंश्योरेंस का 3 फीसदी होता है। कुछ मूवर्स और पैकर्स इंश्योरेंस सर्विस भी देते हैं।
10. पैकिंग के वक्त तीन चीजों की लिस्ट बनती है: एक आपके लिए, दूसरे उन लोगों के लिए जो आपका सामान लोड कर रहे हैं और तीसरा कंपनी एक्जीक्यूटिव के लिए। ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए, सामान उतारते वक्त आप वहां मौजूद रहें।
11. पालतू जानवरों, पौधों और गाड़ियों को शिफ्ट करना एक बड़ा काम होता है, जो कार लोडिंग ट्रक में उपलब्ध स्पेस के हिसाब से शिफ्ट की जाती है। इसके अलावा आप अकेले भी कार ले जा सकते हैं। वहीं पालतू जानवर को नई जगह ट्रांसपोर्ट करते वक्त किसी फैमली मेंबर्स का होना जरूरी है। पौधों को कैरी बैग्स में पैक किया जा सकता है या फिर दूसरे सामान के साथ भी शिफ्ट कर सकते हैं।