Aroon Ajmera
Feng Shui Expert
Anchor: Aroon Ajmera
Photograph: iStock

फेंग-शुई का शाब्दिक अर्थ है हवा और पानी और यह प्रकृति के जुड़ने का एक तरीका है। यह धरती के आवश्यक तत्वों और ब्रम्हांड की अदृश्य ऊर्जा “ची” को आपस में जोड़ती है, जो हमारी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक हेल्थ को प्रभावित करती है। फेंग-शुई का विज्ञान हमें (इनडोर और आउटडोर) एक संतुलित और सद्भावनापूर्ण माहौल बनाने में मदद करता है, जिससे हमारा जीवन स्तर अच्छा होता है और हमारी मनोकामनाएं पूरी होने में मदद मिलती है। फेंग-शुई एक्सपर्ट अरुण अजमेरा, गार्डन के लिए फेंग-शुई के कुछ अहम टिप्स दे रहे हैं ...
 
1. फेंग-शुई के सिद्धांत एक गार्डन में भी अपनाए जा सकते हैं। घुमावदार वाॅकिंग पाथ, पानी का कुंड, एक फिश पॉन्ड, सही जगह सही पौधे, रॉक्स, मेहराबें और रंग-बिरंगे फूल किसी भी बड़े या छोटे गार्डन में एक सद्भावना, संतुलन और शांति का माहौल बनाते हैं।

2. प्रकृति के पंचतत्वों भूमि, वायु, जल, अग्नि और आकाश इन सभी का आपसी संतुलन और संवाद ही सही प्लेसमेंट का आर्ट है। एक गार्डन में इन सभी पंचतत्वों का प्रतिनिधित्व पौधों के रंगों और खास फीचर्स के सिलेक्शन के जरिए किया जा सकता है।

3. किसी गार्डन में ये पंचतत्व नीचे दी गई बागुआ ग्रिड का यूज करके शामिल किए जा सकते हैं। बेगुआ ग्रिड में जीवन के सभी 9 क्षेत्र प्रदर्शित किए गए हैं, जिनमें से हर एक जीवन के अलग-अलग तत्व, रंग और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है। उदाहरण के लिए रिलेशनशिप एरिया भूमि तत्व और बेज कलर का प्रतिनिधि है। ये जगह तब सॉफ्ट स्टोन की बेज कलाकृति के लिए आदर्श है, जिसमें दो लोग एक-दूसरे की अभिग्रहण की स्थिति में हों।

4. ये आयताकार ग्रिड आपके गार्डन के प्लान के ऊपर जोन्स को चिन्हित करने के लिए रखी जा सकती है। हर एक जोन का एक ऊर्जा क्षेत्र (एनर्जी फील्ड) होता है, जिसे सही प्लेसमेंट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। गार्डन का एंट्रेंस 8, 1 या 6 में से हो सकता है। यदि आप तीन दरवाजों वाला तरीका अपनाना चाहते हैं, क्लासिकल कम्पास मेथड को मानने वाले जोन 1 को उत्तर में रखते हैं और जोन 9 को दक्षिण में। बाकी सब इस क्लॉक वाइस लिस्ट के हिसाब से काफी सरल है।

           
जोन कलर शेप प्लांट/फ्लॉवर
1 डिस्कवरी ब्लू, ब्लैक लहरिया ​ मैरीगोल्ड, जैस्मिन, जुनिपर
8 विज़्डम यलो वर्गाकार जुनिपर, गुला
3 हेल्थ ग्रीन आयताकार घास, बांस , ऊंचे पेड़
4 वेल्थ पर्पल, ग्रीन आयताकार बांस , ऊंचे पेड़, विंड फ्लॉवर
9 फेम  रेड त्रिकोणाकार लाल रंग के पौधे, देवदा
2 रिलेशनशिप पिंक वर्गाकार मैरीगोल्ड, जैस्मिन, दूब
7 क्रिएटिविटी वाइट गोल जैस्मिन, देवदार
6 करेज (हौसला) वाइट गोल गार्डेनिया, पर्पल जामुन ट्री गोल गार्डेनिया, पर्पल जामुन ट्री
5 यूनिटी बेज, यलो वर्गाकार इस एरिया को साफ रखें क्योंकि ये यूनिटी एरिया है।


 
बेगुआ ग्रिड
4
वाॅटर पॉन्ड, ग्रीन प्लांट्स, वुडन बेंच, वेल्थ, वुड
9
रेड फ्लॉवर्स, गार्डन लाइट्स, फेम, फायर
2
पिंक फ्लॉवर्स, स्कल्पचर ऑफ ए कपल रिलेशनशिप्स, अर्थ
3
डार्क ग्रीन फोलिज, हेल्थ, वाॅटर फीचर, वुड
5
लॉन, यूनिटी, अर्थ
7
वाइट एंड गोल्ड फ्लॉवर्स, क्रिएटिविटी, चिल्ड्रन प्ले एरिया, मेटल
8
रॉक्स –रॉकरी विज़्डम गार्डन फर्नीचर अर्थ
 
1
ब्लू फ्लॉवर्स डिस्कवरी एंट्रेस टू गार्डन वाॅटर
6
सिल्वर या गोल्ड फ्लॉवर्स करेज मेटल स्कल्पचर मेटल


5. गार्डन में हमारी हेल्थ और जीवन स्तर को नुकसान पहुंचाने वाली नेगेटिव अर्थ एनर्जी को भी चेक करना चाहिए। एक बार इसकी पहचान हो जाने पर प्रदूषित लाइन्स को डायवर्ट करने के लिए थोड़ा फिजिकल वर्क जरूरी हो जाता है या फिर आपको कुछ विशेष इलाज जैसे जमीन में तांबे की छड़ें गाड़ने का, हो सकता है। इसके अलावा इस तरह की जगहों पर मेटल के गमले रखे जा सकते हैं, ताकि गार्डन को नेगेटिव अर्थ एनर्जी से सुरक्षा मिल सके।

6. रसदार सब्जियां, घुमावदार रास्ते जिसके दोनों ओर बोल्डर्स रखे हों और सावधानी से जमाए हुए पत्थर या पत्थर की कलाकृतियां हेल्थ और फाइनेंस से संबंधी एनर्जी को बाहर जाने से रोक सकते हैं।

7. अपनी गार्डन चेयर्स को बड़े से गार्डन अम्ब्रेला के नीचे रखने से सनलाइट और शेड के कॉम्बिनेशन से आपका इमोशनल और आध्यात्मिक लेवल ऊंचा उठेगा। 

8. अपने गार्डन के रिलेशनशिप जोन में एक या दो झूला रखें। इसके आस-पास खुशबूदार गुलाबी रंग के पौधे लगाएं। इससे आपकी रोमांटिक एनर्जी बढ़ेगी और पार्टनरशिप में मजबूती आएगी।

9. बहते पानी की आवाज और दृश्य आपके लिए चिकित्सा की तरह है। पानी की बहती नहर या फव्वारा गार्डन के वेल्थ जोन में रहने पर समृद्धि बढ़ाता है। एक फिश पॉन्ड या फिर एक बर्ड बाथ भी काफी शुभ होते हैं।

10. ईंटों की दीवार और बाड़ के पास पत्तेदार पौधे लगाने से यिन और येंग के बीच में संतुलन बनता है और इससे पूरी जगह में एकात्मकता आती है। हानिकारक कटिंग ची को हटाने के लिए नुकीली बाड़ लगाना अवॉइड करें।

11. खुशबूदार पौधे व झाड़ियां और सब्जियां लगाकर हीलिंग और मेडिटेशन का माहौल बनाएं।
Looking for property portal?
About the author
Aroon Ajmera
Feng Shui Expert

London-based <strong>Aroon Ajmera</strong>, graduated from New York University in 1961 with a Master’s degree in Business Administration. He has lived in London, UK, since 1967 and held senior positions in the banking and financial services industry for many years. Thereafter, he studied Intuitive Feng Shui for several years and obtained an honorary Scholarship Certificate. He is the author of ‘Feng Shui and your Home’ (2000) and ‘Feng Shui and your Office’ (2002). <br /> Website: www.fengshuiglobal.co

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more