Anu & Prashant Chauhan
Architects
Text: Vishanka Gandhi
Photographs: Sebastian Zachariah I Photographix, Nrupen Madhvani and Pranav Ovalekar

लंबे, झूलते, हिलते, फर्श चूमते या थोड़ा ऊंचे ? अभी भी प्रचलन में आ रहे पुराने एम्ब्रॉयडरी वाले या फिर डिजिटल टच वाले? सामने की ओर झिलमिलाते पारदर्शी या फिर पीछे छिपे हुए? नहीं ये सवाल आपकी पोशाक से जुड़े हुए नहीं हैं, बल्कि ये सवाल हैं, जो अपने घर के लिए परदे सिलेक्ट करते वक्त आप खुद से पूछते हैं। जीरो 9 आर्किटेक्चर एंड डिजाइन स्टूडियो के आर्किटेक्ट अनु चौहान और प्रशांत चौहान आपसे शेयर कर रहे हैं परदों के फैशन से जुड़ी चंद बातें...
 

1.लकड़ी की बनी हुई चिक या फिर कपड़े का परदा? औपचारिक सौम्यता दर्शाने के लिए कपड़े के परदे के बजाय चिक का इस्तेमाल करें। देखने में ये बेहद खूबसूरत लगती हैं, खासतौर पर तब, जब इन्हें किसी गलियारे या स्टडी रूम की आयताकार खिड़कियों पर लगाया जाए।

2.बाहरी सजावट का भी खयाल रखें! हममें से अधिकांश लोग परदों का सिलेक्शन अंदर की सजावट के आधार पर करते हैं लेकिन खिड़की के डायरेक्शन और उसमें से आने वाली लाइट पर ध्यान नहीं देते। भारत में दक्षिण की तरफ से आने वाली रोशनी ज्यादा तेज होती है। इसके लिए ध्यान रखें कि आपके पास दोहरी परत वाली सुरक्षा हो। पारदर्शी परदे सुबह की मद्धम रोशनी के लिए और गहरे भारी परदे दिन की धूप और तेज रोशनी से बचाने के लिए होते हैं।

3.परदे में कुछ रोशनी हो जाए तो कैसा हो? परदे में फाइबर ऑप्टिक की लाइट्स इधर-उधर टांक कर एक बेहतरीन मास्टर पीस तैयार करें। ये तारों भरे आसमान के समान लगेगा।

4.क्रिस्टल जड़कर अपने परदे को फैशन की एक नई ऊंचाई दें। उन्हें अपनी मर्जी के पैटर्न में टांकें और एक क्लासी लुक दें। ये ग्लैमरस परदा आपकी सभी सोशल गैदरिंग में चर्चा का विषय जरूर बनेगा।

5.संतुलन ही कुंजी है। किसी ज्यादा ही जगमग करते ग्लॉसी रूम को हल्के रंग के परदों के जरिए बैलेंस करें।

(बाएं) लकड़ी की चिक एक नजाकत और नफासत का टच देती है। (मध्य) डिजिटली प्रिंटेड फोटो वाली चिक हाइटेक इफेक्ट पैदा कर रही है। (दाएं) चमचमाते क्रिस्टल से सजे परदे फैशन को नई ऊंचाई दे रहे हैं।

6.नैचुरल टेक्सचर वाले लिनेन, खादी या कॉटन के परदों के जरिए जमीन से जुड़ाव महसूस करें। एक सहजता का अहसास आपकी शांति को और बढ़ा देगा और इस जगह में आते ही आप आराम महसूस करेंगे।

7.परदों पर अपने फोटोग्राफ डिजिटली प्रिंट करवाकर मेहमानों को अपने हाई टेक होने का अहसास कराएं। खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्रिंट कराने से पहले फोटो को पिक्सलेट करवा लें। पास से देखने पर यह छोटी डिजाइनों वाला कलर्ड पैटर्न नजर आएगा, लेकिन दूर से देखने पर फोटो दिखेगी।

8.चार रॉड्स वाला बेड बनवाने की क्या जरूरत है जब सीलिंग में लगे हुक से परदे लटकाए जा सकते हैं ? पीछे और साइड में परदों की ऊंचाई थोड़ा सीमित रखें। चार्मिंग अहसास के लिए पारदर्शी परदे लगाएं, ताकि आप बाकी के कमरे से विजुअली जुड़े रहें। साइड टेबल से आती हुई रोशनी इन परदों से छनकर सॉफ्ट ग्लो जगाती रहेगी।

9.महलों में रहने के अपने सपने को परदों के जरिए साकार कीजिए। लंबे झूलते हुए परदे लगाएं और उन्हें जमीन पर लोटने दें। कम धूल वाले आउट- हाउसेस के लिए ये आइडियल हैं। यदि नहीं तो फिर फैब्रिक को जमीन से कुछ मिलीमीटर ऊपर ही रहने दें, ताकि वह क्लासी स्कर्ट की तरह लगे।

10.क्या पारदर्शी परदे मुख्य परदों के सामने या पीछे होना चाहिए? सौभाग्य से ऐसा कोई थम्ब रूल नहीं है, जैसा अच्छा लगे वैसा कीजिए। हालांकि अगर पहले से तय हों, तो बारीक एम्ब्राॅयडरी वाले मुख्य पर्दों की स्थिति में उन्हें आगे डिस्प्ले करें और पारदर्शी परदों को पीछे रखें।

Looking for property portal?
About the author
Anu & Prashant Chauhan
Architects

ZERO9 is a process driven, award winning design firm based in Mumbai focusing on ideas and innovations. ZERO9 delivers projects in a wide spectrum of design including exhibitions, brand-identities, collaterals, corporate communication, websites, interiors for residential, retail and commercial ventures, architecture, events etc. Smart Home Interiors being one of their core strengths, each of their projects has a unique story to tell.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more