Photographs: Avni Sejpal
- कपड़े की खासियत है कि उसे सिला, मोड़ा, और थ्री डायमेंशनल तरीके से स्ट्रेच किया जा सकता है। टेक्सटाइल की इन्हीं खूबियों को इस्तेमाल करके ढेरों आर्ट पीसेस तैयार किए जा सकते हैं। थर्ड डायमेंशन न्यू ट्रेंड है, उन सबसे अलग जो अभी तक हम देखने के आदी हैं। ये दूसरे देखने वालों को भी काफी प्रभावित करेगा।
- ये बेहद जरूरी है कि आप फैब्रिक को अनावश्यक परतों के पीछे किसी चॉकलेट के रैपर की तरह छिपाएं नहीं। अपने अनूठे रेशों के साथ टेक्सटाइल छूने में काफी खास है। इस बात का ध्यान रखें कि प्रोडक्ट लोगों को देखने और छूने पर अपने टेक्सचर का अहसास कराए।
- चुनाव यूनिवर्सल होना चाहिए, जब पैटर्न का यूज करें तो इस बात का ध्यान रखें कि वे जेंडर फ्री हों यानि सिर्फ पुरुष या सिर्फ महिलाओं की खास पसंद न हों। उदाहरण के लिए कुछ पुरुष फूलों की जटिल डिजाइन पसंद नहीं करते। हालांकि ये आपको पिंक जैसे कलर्स का यूज करने से नहीं रोकते। इन्हें खुशी से यूज करें और ये अपने आप में काफी अपीलिंग है।
- रोजमर्रा की चीजों से भी प्रेरणा लें जैसे कि बिंदी या फिर जिस तरह से राजस्थानी पुरुष अपनी पगड़ी बांधते हैं। इन पैटर्न और टैक्निक्स को कुशन्स और अनूठे स्टूल पर इस्तेमाल करने से न हिचकिचाएं।
- अपनी दादी की पुरानी साड़ी से भी खूबसूरती निखारें। पुरानी साड़ी को कीमती हैंडीवर्क से संवारें, इसे लकड़ी के फ्रेम में फ्रेम कराएं और एक वाॅल आर्ट की तरह टांग दें। इसी तरह पुराने टेक्सटाइल को दो ग्लास प्लेट के बीच में लगाकर इसे लकड़ी के पायों पर रखकर एक अनूठी सेंटर टेबल बनाएं या फिर इसे अपने वाॅर्डरोब का शटर बनाएं।
- दीवार की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं? अनूठे मटेरियल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें। कम्बल अपनी एकॉस्टिक क्वालिटी के लिए जाना जाता है। कम्बल को हाथों के जरिए आर्टवर्क में तब्दील करें और अपने होम थियेटर सिस्टम में लगाएं बजाय इसके कि एक सिम्पल पैनल की तरह पेस्ट करें। कपड़ों को साफ रखने में आपकी मदद के लिए स्कॉच गार्ड कोटेट कम्बल भी आते हैं, जिन्हें आसानी से वैक्यूम क्लीन किया जा सकता है।
- खूबसूरती से बुनी हुई टेक्सटाइल शीट को महंगी जगहों पर सेंटर पीस की तरह टांगा जा सकता है। इन्हें खूबसूरत पारदर्शी पार्टीशन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है और आसानी से रोल करके जगह को बड़ा किया जा सकता है।
- अपने बेड के हेडबोर्ड को खूबसूरत कलर्स, पैटर्न और टैक्सचर वाले बुने हुए फैब्रिक से सजाएं। खूबसूरत एम्ब्राॅयडरी वाली शीट को प्लाई में कुशन के साथ लगाएं या फिर चैक वाले चौकोर कपड़े के टुकड़ों को एक साथ जोड़कर खूबसूरत डिजाइन बनाएं। चमकीले हेडबोर्ड के साथ बाकी कमरे को नैचुरल कलर से टोन करें।
- लिविंग रूम के विपरीत बेडरूम में ज्यादा सामान नहीं होता है, तो बेडिंग और कुशन को प्रिंट्स और एम्ब्राॅयडरी के जरिए खूबसूरत बनाएं। कूल ग्रे या थोड़ी बहुत सिलाई के जरिए अपनी पर्सनैलिटी को जाहिर करें, लेकिन हमेशा बेड और बाकी चीजों के बीच बैलेंस बनाकर रखें।
- टेक्सटाइल आर्ट का भी दूसरे आर्ट की तरह ही मेंटेनेंस जरूरी है। भारतीय घरों में बाहरी धूल के अलावा किचन के मसालों की गंध से भी सुरक्षा और देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है, इसलिए हमेशा अपने टेक्सटाइल आर्ट को किचन और बाहरी दरवाजे से दूर रखें।