Photographs: iStock
पार्टीशन करने के ढेरों ऑप्शन अवेलेबल हैं। हालांकि सबसे महत्वपूर्ण निर्णय जगह के हिसाब से मटेरियल का चुनाव करना है। आप हैरान रह जाएंगे कि क्या सिलेक्ट करें और क्या नहीं क्योंकि आपके बजट में ही ट्रेंडी, मॉडर्न, यूनीक और फैशनेबल चॉइस और ऑफर्स की भरमार है, ये कहना है दीक्षा खत्री का...
1. सिम्पल और खूबसूरत लेमिनेट्स और विनियर्स वाले स्लाइडिंग डोर्स या ग्लास (स्टेन्ड या फिर डिजाइनर) पार्टीशन के कुछ सिम्पल तरीके हैं। ग्लास के जरिए आपको रोशनी भी मिलती रहती है।
2. अलग-अलग कलर्स, टेक्सचर्स, साइज, स्टाइल वगैरह के बोर्ड टांगकर डिजाइनर वॉल्स तैयार की जा सकती हैं।
3. थोड़ा डिफरेंट लेकिन ट्रेडिशनल लुक के लिए ग्रीन बैंबू का पार्टीशन बनाया जा सकता है।
घरों में छोटी-छोटी अलग जगह बनाने के लिए हमेशा दीवारों की जरूरत नहीं होती। प्राइवेसी और आड़ की जरूरत के मुताबिक आप तार, मोतियों की लड़ीदार झालर, स्लाइडिंग डोर्स, डिस्प्ले पार्टिशन (फुल या हाफ) या जालीदार स्क्रीन का इस्तेमाल स्पेस को डिवाइड करने के लिए कर सकते हैं।
4. मूवेबल टीवी कैबिनेट जिसे ड्राॅइंग और लिविंग एरिया दोनों ही जगहों से देखा जा सके, पार्टिशन करने का बढ़िया उपाय है।
5. लिविंग और डायनिंग रूम के बीच में क्रॉकरी रखने वाली आलमारी से दोनों हिस्सों को अलग-अलग किया जा सकता है।
6. अगर सिंपल लुक देना हो, तो पारदर्शी परदों के जरिए पार्टीशन किया जाता है, जो कि होकर भी न होने का अहसास देंगे।
7. एक ओपन शेल्फ का उपयोग भी पार्टिशन के लिए किया जा सकता है। इसमें सजावटी वस्तुएं और किताबें रखी जा सकती हैं।
8. आकर्षक प्रिंटेड फैब्रिक, टेक्सटाइल या फिर आर्टवर्क को दो कांच के बीच मढ़वाकर खूबसूरत पार्टिशन का रूप दिया जा सकता है।
9. आकर्षक डिजाइन और जाली वाली MDF पैनल्स एक स्टाइलिश दीवार का काम करेंगी।
10. बाजार एक से एक मूवेबल फोल्डिंग स्क्रीन्स से भरा पड़ा है। आपको तय करना है कि आप बगैर पर्मानेंट दीवार खड़ी किए किस तरह का पार्टिशन चाहते हैं।