Photograph: Shutterstock
थकान, बीमारी और तनाव अब जीवन का हिस्सा बन चुके हैं जैसे। आज गैजेट्स. इक्विपमेंट्स, इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेस और रेडियोएक्टिव फ्रीक्वेंसी इसका बड़ा कारण हैं, जिसका सीधा संबंध वास्तु से भी है। वास्तु और फेंगशुई कंसलटेंट राशि गौर इनसे मिलने वाली नेगेटिव एनर्जी के प्रभाव को कम करने के बारे में कुछ उपाय बता रही हैं ...
- अाप जिस जगह घर बना रहे हैं या खरीद रहे हैं, वहां आस-पास कोई मोबाइल टावर नहीं होना चाहिए। अगर है भी, तो कम से कम एक से दो किलोमीटर की दूरी पर हो।
- हमारे किचन में माइक्रोवेव जैसे इक्विपमेंट्स आम हैं, इनसे निकलने वाला रेडिएशन भी काफी स्ट्रॉन्ग होता है। इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि माइक्रोवेव का इस्तेमाल कम से कम करें और जब इसका यूज न हो, तो प्लग को सॉकेट से निकालकर रखें।
- माइक्रोवेव और रेफ्रिजरेटर वाले किचन में ईस्ट या साउथ ईस्ट डायरेक्शन में खुलने वाली विंडो होनी चाहिए, ताकि सुबह की सूर्य की किरणें अंदर आ सकें। सनलाइट में हीलिंग पावर होती है और ये किचन से नेगेटिव एनर्जी को बाहर निकालने में मददगार होती है।
- जिस ज़ोन में काफी ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक या इलेक्ट्रिक अप्लायंसेस हों, वहां पर हेल्दी ग्रोइंग प्लांट लगाने से रेडिएशन के बुरे प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है। घर के अंदर या आस-पास इंडोर प्लांट लगाना चाहिए।
- टेलीविजन को बेडरूम में न रखें। यहां तक कि अगर वह लिविंग रूम में भी रखा है, तो भी उससे जितना दूर हो सके बैठें। इससे रेडियोएक्टिव किरणों के नेगेटिव इफेक्ट से बचाव हो सकेगा।
- इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स को अपने बेड में बने बॉक्स या फिर उसके नीचे न रखें। इसके कारण बैचेनी या नींद न आने की प्रॉब्लम हो सकती है।
- जब आप इलेक्ट्रिक कुकर यूज करते हैं, तो इससे निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एनर्जी आपकी एनर्जी को कमजोर करती है। बेहतर है कि इसकी जगह गैस पर चढ़ाए जाने वाले रेग्युलर कुकर का इस्तेमाल करें।
- हेयरड्रायर का भी इस्तेमाल कम से कम करें। ये ब्रेन के काफी पास ऑपरेट किए जाते हैं, जिससे नुकसान हो सकता है। बेहतर है कि बालों को नेचुरल तरीके से सूखने दें।
- इलेक्ट्रिक हीटर या इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट्स के बजाय गैस सेंट्रल हीटर का इस्तेमाल ज्यादा सुरक्षित है। इससे सेहत पर बुरा असर नहीं पड़ेगा।
- कम्प्यूटर की जगह एलसीडी स्क्रीन का यूज करें। फैक्स और फोटोकॉपी मशीन अगर है, तो उसे स्लीपिंग एरिया से दूर रखें। इन्हें बच्चों के बेडरूम का हिस्सा तो कतई न बनाएं। राउटिंग वायर्स को भी अपने या बच्चों के बेडरूम से दूर रखें, ताकि नेगेटिव एनर्जी दूर रह सके।