Photograph: iStock
वास्तु दोष का सीधा असर अपने जीवन के साथ पूरे परिवार पर भी पड़ता है। जबकि कुछ बातों का ध्यान रखकर आप कई परेशानियों से बच सकते हैं। वास्तु एवं फेंगशुई कंसल्टेंट राशि गौर सुखी वैवाहिक जीवन के लिए 10 टिप्स बता रही हैं...
- घर में बेडरूम ही सबसे मुख्य जगह होती है, क्योंकि आप यहां सुकून के पल बिताते हैं। इसलिए बेडरूम में निगेटिविटी नहीं आना चाहिए। इसके लिए अपनी बेडशीट व तकियों को महीने में एक बार धूप में रखें। धूप से न सिर्फ बेड के बैक्टीरिया खत्म होते हैं, बल्कि इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है।
- यह सुनिश्चित करें कि आपके बेड के आसपास अनावश्यक चीजें न पड़ी हों। बेड के नीचे पुराने कपड़े, किताबें, यादगार वस्तुएं आदि कभी न रखें। ये चीजें नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। अक्सर पुरानी चीजें, जो आपके कड़वे अनुभवों से जुड़ी थीं, वे निराशा ही लाती हैं।
- अगर आपके बेड के किनारे किताबें और अन्य गैर-जरूरी चीजें पड़ी रहती हैं, तो कुछ समय इन चीजों को ठीक से रखने या उन्हें सही जगह पर पहुंचाने के लिए निकालें।
- अपने बेड के आसपास वाली जगह को शुद्ध करने के लिए केसर जल का उपयोग करें। पूरे बेडरूम में खासतौर से अपने बेड के आसपास क्लॉकवाइज तीन घंटों में तीन बार केसर मिले पानी का छिड़काव करें। केसर को शुद्धिकारक माना जाता है, अत: यह प्रकिया हर महीने में कम से कम एक बार अपनाएं।
- रिश्तों और वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए घर की दक्षिण-पश्चिम दीवार को पीले रंग से पेंट कराएं। इस हिस्से को अनावश्यक चीजों से मुक्त रखें। इस दिशा में पड़ी हुईं बेकार की चीजों को हटाने के लिए हफ्ते में एक बार समय जरूर निकालें।
- घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार पर अपनी व पार्टनर की एक फोटो लगाकर रखें। इससे आप दोनों के बीच प्यार और सम्मान बढ़ेगा।
- दक्षिण-पश्चिम दिशा में कुछ घंटों के लिए दो लाल मोमबत्तियां जलाएं। इसके साथ ही आप इस क्षेत्र में एक-दूसरे से जुड़े हुए बतख या लवबर्ड्स का जोड़ा भी रख सकते हैं। इससे रिश्तों में नए उत्साह का संचार होता है।
- यह सुनिश्चित करें कि कोई शीशा आपके बेड को रिफ्लेक्ट तो नहीं कर रहा। इससे आपकी नींद डिस्टर्ब हो सकती है।
- बेडरूम के दरवाजे के बाईं ओर (जब आप अंदर से बाहर की ओर देख रहे हों) या बेडरूम में पानी भरा बर्तन, फव्वारा आदि कभी नहीं होना चाहिए। इससे तनाव, लड़ाई-झगड़े और रिश्तों में खटास आती है। साथ ही इसका भी ध्यान रखें कि एक बेड दो बेडशीट्स से न ढंका हो। इससे भी परिवार में कई तरह की समस्याएं आती हैं।
- कुछ लाल रंग की चीजें, जैसे लैंप या कुशन आदि दक्षिण दिशा में रखें। इससे माहौल तनावमुक्त होता है और आप ताजगी का अनुभव करते हैं।