Photographs: Shutterstock
मैचिंग स्टायलिंग को भूल जाइए। कंटेम्पररी, रस्टिक और ट्रेडिशनल थीम के बारे में भी विचार न करें। इस बार अपने कमरे को सजाएं अलग-अलग फर्नीचर, रंगों और पैटर्न से। इंटीरियर डिजाइनर दीक्षा खत्री बता रही हैं कुछ आसान उपाय, जो आपके घर को मॉडर्न और रस्टिक लुक देंगे...
- मॉडर्न फर्नीचर को ओपन फ्लोर के साथ प्लान करें। मॉडर्न रस्टिक थीम में, घर में एक्सपोज्ड लाइट्स का अहम रोल होता है, इससे बड़ी खिड़कियां और भी खूबसूरत लगेंगी।
- बरामदे में लकड़ी की मेज़ और बांस के सोफे काफी अच्छे लगेंगे।
- फैमिली रूम के लिए दीवारों को हरे, नीले रंग से पेंट करें और शो-पीसेस से सजा दें। दीवारों के रंग को और निखारने के लिए सफेद रंग को फ्रेम की तरह इस्तेमाल करें।
- मॉडर्न या एक्रेलिक चेयर्स, वुडन डाइनिंग टेबल के साथ परफेक्ट रहेगी। साथ में सीलिंग पर एक शैंडलेयर जरूर लगाएं।
- कभी भी सीलिंग को नज़रअंदाज न करें। छत पर लकड़ी का या बाहर निकली बीम को सजावट के लिए इस्तेमाल करें।
- ड्रॉइंग रूम में मॉडर्न सोफे को एंटीक टेबल के साथ रखें।
- बेडरूम में एक दीवार को नैचुरल ब्रिक टेक्सचर से तैयार करें और मैग्नेटिक कलर जैसे ब्राउन और बीज से पेंट कर दें। इसके साथ रस्टिक फर्नीचर का प्रयोग करें। बेडरूम में वॉलनट विंडो सीट प्रकृति के करीब बैठने का सुकून देगी।
- मॉर्डन बाथरूम को रस्टिक फील देने के लिए पुराने फर्नीचर का प्रयोग वैनिटी के रूप में करें। यह कमरे में आकर्षण का केंद्र बनेगा।
- लकड़ी की सीढ़ियां अगर लोहे की रेलिंग के साथ हों, तो और भी बेहतर है। हर सीढ़ी को ड्रॉअर में बदला जा सकता है। इससे अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस भी बन सकती है।
- फर्नीचर के लिए सिंपल फैब्रिक बिना प्रिंट के हों, तो भी अच्छे दिखेंगे।