Photo Courtesy : aurakitchens.in, drkarchitects.com
जगह की कमी और आधुनिकीकरण के चलते या बार-बार घर बदलने के कारण सुविधा के लिए अधिकतर घरों में मॉड्यूलर किचन देखने को मिल रहे हैं। मॉड्यूलर किचन को भी हमेशा नए जैसा बनाए रखने के लिए पर्याप्त मेंटेनेंस की जरूरत होती है। जानिए इसकी चमक को बरकरार रखते और लाइफ को बढ़ाते ये जरूरी टिप्स…
- कीटाणुनाशक स्प्रे और साफ कपड़े से रोजाना किचन की सफाई करने के साथ-साथ फ्लोर को स्क्रब करके मिनरल ऑइल और गीले कपड़े से माइक्रोवेव ओवन, रेफ्रिजरेटर, स्टोव, डिशवॉशर जैसे जरूरी अप्लायंसेस को क्लीन करना भी न भूलें।
- कॉफी और जूस के निशान हटाने के लिए पानी में थोड़ा सा हाइड्रोजन पैरॉक्साइड और कुछ बूंदें अमोनिया की मिलाकर साफ कर दें।
- अगर मॉड्यूलर किचन में स्टील सिंक है, तो सॉफ्ट नायलॉन स्क्रबिंग पैड से सिंक को साफ करें, ताकि स्टील में स्क्रैचेस न आएं। क्लोराइड जैसे किसी भी क्लीनिंग प्रॉडक्ट का यूज बिल्कुल न करें। आप पोर्सलीन सिंक को साफ करने के लिए सिरके का उपयोग कर सकते हैं।
- किचन क्लॉथ को दिनोंदिन चलाते रहना आम आदत है, इसलिए इस आदत को बदलिए और समय-समय पर किचन के पुराने और लगभग गंदे हो चुके क्लॉथ को नए से बदल दें।
- स्टेनलेस स्टील वाले किचन अप्लायंसेस या टाइल्स की चमक को बरकरार रखने के लिए बेकिंग सोडा अच्छा होता है।
- डिशवॉशर को सही-सलामत रखने के लिए जरूरी है पहले बर्तनों में लगे खाने को वॉश कर लिया जाए, उसके बाद ही डिशवॉशर में उन्हें डाला जाए।
- अप्लायंसेस पर लगे गहरे दाग-धब्बों के लिए क्लीनिंग लिक्विड को सीधे ही उस पर डालकर साफ करें। स्टोव और बर्नर को रोजाना ही निकालकर साफ करें, ताकि खाने के कण उसमें चिपक न पाएं।
- साल में दो बार चिमनी को हैवी ड्यूटी वैक्यूम क्लीनर से अच्छी तरह क्लीन करना न भूलें।
- रेफ्रिजरेटर को भी हफ्ते में एक बार पूरा खाली करके साबुन वाले पानी से साफ करें, ताकि बैक्टीरिया से बचाव हो।
- सबसे महत्वपूर्ण बात कि डस्टबिन को रोजाना सोने से पहले खाली कर दें और उसमें कीटानाशक स्प्रे कर दें, ताकि वह बैक्टीरिया फ्री रहे।