Photographs: istock
घर में दीवारें ही हैं, जो सबसे ज्यादा नजर आती हैं, जिन्हें कई तरीकों से सजाना आसान है। जहां एक तरफ ढेर सारे रंग, टेक्सचर, फिनिशेस मार्केट में मौजूद हैं, वहीं आर्ट, कोट्स, फ्रेज़ेस, सिम्बॉल्स और ग्राफिक, विनाइल स्टिकर्स या डिकेल्स भी दीवारों को हाइलाइट करके अट्रैक्टिव बनाते हैं। इंटीरियर डिजाइनर गरिमा कुलश्रेष्ठ आसान तरीके बता रही हैं, जिनसे घर की दीवारें बोलने लगेंगी....
- किसी भी लैटर को दीवार पर लगाने में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट लग सकते हैं। कोट शीट 3 लेयर वाले प्री-स्पेस्ड रोल (दीवार पर लगने वाला पेपर, जो कोरिया और चायना से आता है। यह 2डी और 3डी में उपलब्ध है।) की तरह आती है -
टॉप लेयर - वेयर लेयर होती है, जो धूल-गंदगी नहीं चढ़ने देती। वेयर लेयर के कारण ही इसे गीले कपड़े से साफ किया जा सकता है।
मिडिल लेयर - लैटर ही होते हैं (वह पेपर, जिस पर डिजाइन बनी है।)
बॉटम लेयर - वाइट पेपर। ये शब्दों को 3डी इफैक्ट देंगे। - अगर आप हाल ही हुए पेंट के बाद वॉल पर ग्रैफिटी अप्लाई कर रहे हैं, तो पेंट को पहले अच्छी तरह सूख जाने दें। इसके बाद ही दीवार पर वॉल लैटर अप्लाई करें। पुरानी वॉल पर यूज कर रहे हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि दीवार पर कोई धूल गंदगी न हो। वरना स्टिकर का गम धूल के साथ-साथ कमजोर पड़ जाएगा।
- ट्रांसफर पेपर पर कोट शीट को सीधा रखें। अब थोड़ा दबाएं, ताकि लैटर्स शीट पर अच्छी तरह चिपक जाएं।
- सीलिंग में लगने वाले लैटर्स का अच्छी तरह माप लें, ताकि फ्रेज़ को सीधा लगाने में आसानी हो। माप केवल लैटर्स का हो, न कि लैटर्स के वाइट पेपर का, यह सीधा नहीं होता। इसके लिए रूलर या स्पिरिट लेवल की मदद लें।
- इन मार्क्स से कोट शीट के टॉप का अच्छी तरह माप लें। अब टेप के टुकड़े से कोट के ऊपरी हिस्से को चिपका दें, नीचे का हिस्सा यूं ही छोड़ दें।
- अब लैटर्स को नीचे की तरफ से उठाएं और बिना किसी सिलवटों के नीचे की तरफ ही खींचें।
- एक कोने से शुरू करते हुए बेकिंग पेपर को धीरे-धीरे खींचते हुए ट्रांसफर लेयर से निकाल लें।
- जब बेकिंग पेपर अच्छी तरह से पूरा निकल जाए,तो पेपर को दोबारा नीचे की तरफ से धीरे-धीरे दीवार से विपरीत दिशा में खींचें। सेंटर से शुरू करते हुए, वॉल पर लैटर्स को अच्छी तरह दबाएं। दो बार ऐसा करें, और अच्छे परिणाम के लिए क्रेडिट कार्ड या ऐसी ही किसी चीज की मदद लें।
- ऊपर से टेप को हटाएं। कोने से शुरू करते हुए धीरे-धीरे ट्रांसफर लेयर को खींचें (यही प्रक्रिया बेकिंग पेपर के लिए अपनाएं)। अगर कोई हिस्सा वॉल पर ठीक तरह से ट्रांसफर नहीं हुआ है, तो बहुत सावधानी से उस हिस्से को दोबारा दबाते हुए शीट को वॉल पर ट्रांसफर करें।
- जब ट्रांसफर शीट पूरी तरह से निकल जाए, और लैटर्स दीवार पर ठीक तरह से चिपक जाएं, तो इसके बाद कपड़े से अच्छी तरह लैटर्स को घिस लें, ताकि बबल न रहें, और रह भी जाएं, तो सुई की मदद से उन बबल्स को खत्म कर दें।