Photographs: iStock
पौधे हमेशा घर के इंटीरियर की खूबसूरती बढ़ाते हैं। यदि आपके पास रियल प्लांट्स लगाने का समय नहीं है, तो आर्टिफिशयल प्लांट्स की मदद भी ले सकते हैं, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। फ्लावर बास्केट भोपाल के डायरेक्टर सचिन सिंह के मुताबिक हर चीज की तरह इनके भी कुछ फायदे और नुकसान हैं...
1. यह आम धारणा है कि आर्टिफिशयल पौधे बनावटीपन और सिंथेटिक लुक देते हैं, लेकिन इसके उलट सच ये है कि अगर इनकी थोड़ी सी केयर और इनके रखने की सही जगह तय की जाए, तो ये काफी एलीगेंट और सोफिसटीकेटेड लुक देंगे।
2. पहली चीज जो आर्टिफिशयल प्लांट के पक्ष में जाती है कि वह यह कि ये हमेशा हरे-भरे दिखते हैं। इसके अलावा उन पर क्लाइमेट चेंज और सीजन चेंज का भी असर नहीं पड़ता।
3. रियल प्लांट की तरह इनकी तरफ कीट-पतंगे या दूसरे जीव आकर्षित नहीं होते।
4. यदि आप छुट्टी मनाने के लिए घर से बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इन पौधों को पानी देने की टेंशन नहीं होगी।
5. रियल प्लांट्स की तरह इनके पराग से होने वाली डस्ट एलर्जी और अनचाहे रिएक्शन्स जैसी प्रॉब्लम्स नहीं देगी।
1. रियल प्लांट से मिलने वाली पॉजिटिव एनर्जी आर्टिफिशियल प्लांट में नहीं मिलेगी।
2. यदि इन्हें दरवाजे या खिड़की के पास रख दिया जाए, तो ये आसानी से धूल के संपर्क में आ जाते हैं, जिससे बार-बार सफाई का काम बढ़ जाता है क्योंकि आर्टिफिशियल प्लांट गंदे होने के बाद घर की सुंदरता को बिगाड़ देते हैं।
3. आर्टिफिशियल प्लांट से घर में खुशबू नहीं बिखरेगी।
4. इनके फल-फूलने और बढ़ने का सवाल ही नहीं होता। ये हमेशा एक जैसे रहते हैं। समय के साथ इनकी एक्सपायरी जरूर हो जाती है।
5. आर्टिफिशियल प्लांट्स की नैचुरेलिटी बचाए रखने के लिए आपको इन्हें हर दूसरे दिन डिटरजेंट से साफ करते रहना होगा।