Nandita Kwatra
Plant Expert
Text & plant images: Aruna Rathod
Photograph: iStock

इंडोर प्लांट्स , घर में हरियाली और खूबसूरती दोनों ही बिखेरते हैं। इनमें से कुछ प्लांट्स, जैसे गुडलक बैम्बू और मनी प्लांट्स पानी में भी लगाए जा सकते हैं। इसके लिए एक ग्लास कंटेनर लेकर उसमें कुछ कलरफुल स्टोन डालें और फिर उसमें इस तरह के प्लांट्स लगाकर कमरे की खूबसूरती बढ़ाएं। लैंडस्केप डिजाइनर नंदिता क्वात्रा बता रही हैं  आसानी से मेंटेन हो जाने वाले ऐसे कई और इंडोर प्लांट्स के बारे में...
 

1फिलोडेंड्रन :

फिलाेडेंड्रन बेलदार और बगैर बेल वाली वैरायटी में मिलते हैं। बेलदार वैरायटी को गमले में एक मॉस स्टिक (काईवाली छड़ी) के सहारे लगाया जा सकता है, ताकि पौधे को बढ़ने में मदद मिले। इसकी पत्तियां हरी और चमकदार होती हैं। इस पौधे को नम और रौशनी वाली जगह पर रखना चाहिए। तेज धूप और गर्मी से बचाना चाहिए। मॉस स्टिक पौधे के तापमान को ठंडा रखती और नमी बरकरार रखती है।

2फीदर्स पाम :

मूल रूप से मैक्सिको और सेंट्रल अमेरिका का यह पौधा काफी छोटा होता है और अधिकतम 3 से 6 फीट तक की ऊंचाई तक बढ़ता है। इसकी पत्तियां संकरी और नोकदार तथा ब्राइट ग्रीन कलर की होती हैं। इन्हें तेज रौशनी और धूप पसंद नहीं है, इसलिए ये पाम प्राकृतिक रूप से बड़े पेड़ों की छाया में उगते-बढ़ते हैं। इसे लगातार पानी चाहिए, लेकिन ज्यादा मात्रा में नहीं।

3सिंगोनियम :

इनमें दो वैरायटी होती हैं - हल्का गुलाबी और हल्का हरा। आप कोई भी चुन सकते हैं। इसकी नुकीली और मछली के आकार की पत्तियां काफी खूबसूरत लगती हैं। ये काफी जाना-माना इनडोर प्लांट है।

4मरांता :

इस पौधे में डार्क ग्रीन पत्तियों से लेकर लाइट ग्रीन तक की कई वैरायटी मिल जाएंगी। गर्मियों में इसे लगातार पानी चाहिए, इसलिए इनकी सेहत के लिए जरूरी है कि इन पत्तियों पर स्प्रे करते रहें।

5ड्रेसेना :

ये पौधा अपनी खूबसूरत सजावटी पत्तियों के कारण काफी आकर्षक लगता है। इसकी चौड़ी हरी पत्तियों के बीच में सुनहरी डंठल होती है। ये पानी में आसानी से उग जाता है।

6पीस लिली :

इस लंबी, पतली हरी पत्तियों वाले इस प्लांट की सबसे खूबसूरत बात है, इसमें खिलने सफेद फूल, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं।

7कोलियस :

कोलियस भी अपनी खूबसूरत पत्तियों की वजह से एक पॉपुलर इनडोर प्लांट है। इसकी पत्तियों की किनारियां काफी खूबसूरत होती हैं। पत्तियां आमतौर पर दो कलर की होती हैं। किनारों पर खूबसूरत हरे रंग की धारियां होती हैं, जबकी बीच का हिस्सा सिंदूरी होता है।

8मनी प्लांट :

मनी प्लांट आकर्षक, कम मेंटेनेंस वाले और आसानी से पनपने वाले होते हैं। ये मिट्टी और पानी में काफी आसानी से लगाए जा सकते हैं और इन्हें कहीं भी रखा जा सकता है, बेडरूम, लिविंग रूम, यहां तक की बाथरूम में भी।

9स्पाइडर प्लांट :

इसे एयरप्लेन प्लांट भी कहा जाता है, इसकी लाइट ग्रीन, घास के जैसी पत्तियां किसी फव्वारे की तरह दिखाई देती हैं। पूरी तरह बढ़ जाने पर स्पाइडर प्लांट में छोट-छोटे सफेद फूल भी आते हैं और इसके लंबे तनों पर वह स्पाइडर यानी मकड़ी की तरह दिखाई देते हैं।

10शेफ्लेरा :

गहरी हरी पत्तियां इस हाउसप्लांट की विशेषता हैं। इसे आसानी से घर पर रखा जा सकता है। इसकी कई वैरायटी उपलब्ध हैं। इसकी सबसे जानी-मानी वैरायटी अंब्रेला ट्री और बौना अंब्रेला ट्री है।

Looking for property portal?
About the author
Nandita Kwatra
Plant Expert

<strong>Nandita Kwatra</strong> is a landscape designer, bonsai enthusiast and plant lover based in Mumbai. She makes beautiful plant arrangements for indoors and outdoors and takes orders for the same.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more