Photograph: Shutterstock
- आयताकार यानी रेक्टेंग्युलर या फिर वर्गाकार यानी स्क्वेयर प्लॉट सबसे अच्छा होता है। इससे किसी भी इम्पोर्टेंट जोन के मिसिंग होने की संभावना नहीं होती और इससे इसमें बनने वाले मकान में एनर्जी का बैलेंस ठीक ढंग से हो सकता है।
- स्क्वेयर सबसे परफेक्ट शेप होता है क्योंकि ये अर्थ यानी धरती की एनर्जी को रिप्रजेंट करता है। यह निवास करने के लिए सबसे अच्छा होता है। आप रेक्टेंग्युलर हाउस भी ले सकते हैं। रेक्टेंग्युलर हाउस लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसका अनुपात 1:2 का हो। ज्यादा लंबे घर अच्छे वास्तु का उद्धेश्य खत्म कर देते हैं।
- सर्कुलर शेप यानी गोलाकार शेप काफी हाई एनर्जी को रिप्रजेंट करता है और ये होटल्स, बैंक या कन्वेंशन हॉल के लिए उपयुक्त होता है। आपको ऐसा मकान रहने के लिए नहीं लेना चाहिए क्योंकि इसमें नॉर्थ ईस्ट कॉर्नर नहीं होता और ये शुभ नहीं माना जाता। जहां पर नॉर्थ ईस्ट कॉर्नर न हो, वहां पर बेवजह का मानसिक तनाव जिंदगी में आ जाता है।
- अगर किसी मकान में नॉर्थ जोन मिसिंग है, तो वहां पर फाइनेंशियल और करियर से संबंधित दिक्कतें आ सकती हैं।
- अगर ईस्ट जोन मिसिंग है, तो वह हेल्थ प्रॉब्लम दे सकता है और ग्रोथ और प्रॉस्पैरिटी में रुकावट बन सकता है। इसी तरह अगर नॉर्थ वेस्ट जोन में कोई गड़बड़ी है, तो घर के मुखिया की जिंदगी में तकलीफ बढ़ सकती है। साउथ वेस्ट जोन मिसिंग होने पर परिवार के बीच रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है।
- अगर गड़बड़ी किसी कम बाहर निकले जोन या कॉर्नर में हो, तो वह उस जोन की पावर बढ़ा देती है। अगर आपका घर नॉर्थ की तरफ ज्यादा निकला हुआ है, तो आपको हमेशा बेहतर करियर की संभावनाएं मिलेंगी। अगर मकान साउथ की तरफ ज्यादा निकला हुआ है, तो आप दुनिया में अपना नाम करेंगे और अपने काम में पहचाने जाएंगे। अगर मकान थोड़ा सा वेस्ट की तरफ निकला हुआ है, तो आपको हमेशा हार्ड वर्क करने की ताकत मिलेगी।
- अगर जान-बूझकर कॉर्नर मिस किए गए हैं, तो बेहतर यही है कि दीवार या रूम बना दिए जाएं, ताकि गड़बड़ शेप को ठीक किया जा सके। अगर ऐसा कर पाना पॉसिबल न हो, तो मिसिंग कॉर्नर्स वाली दीवारों पर मिरर टांगना भी एक उपचार ही है। आप इस जोन की एनर्जी को प्लांट लगाकर भी बढ़ा सकते हैं।
- एनर्जाइज्ड पिरामिड भी उस जोन में रखे जा सकते हैं, जो मिसिंग है लेकिन ऐसा किसी एक्सपर्ट के गाइडेंस में ही करें।
- घर का कौन सा जोन मिसिंग है, इसका पता करें। उदाहरण के लिए ईस्ट जोन, आपके मेन लिविंग रूम की एनर्जी को बढ़ाता है। आपका लिविंग रूम आपके घर को रिप्रजेंट करता है। ऐसे मामले में अगर ईस्ट कॉर्नर मिसिंग है, तो आप लिविंग रूम के ईस्ट जोन की जगह पर एक प्लांट रख सकते हैं या फिर एक पेंटिंग टांग सकते हैं, जो ईस्ट एलीमेंट को रिप्रजेंट करती हो जैसे फूल या फिर कोई खूबसूरत लैंडस्केप।
- जहां पर जोन कई जगह से कटा-फटा हो, वहां दीवार पर काफी चमकीली लाइट लगाने से एनर्जी लेवल बढ़ाने में मदद मिलती है।