Photographs: Shutterstock, pinterest
अधिकतर लोग घर के बेसमेंट को स्टोर रूम की तरह ट्रीट करते हैं, मगर आप चाहें तो उस जगह का इस्तेमाल आपकी हॉबीज़ और क्रिएटिविटी के लिए कर सकते हैं। आर्किटेक्ट ओनल कोठारी, अलग-अलग तरीकों से इस जगह को यूज़ करने के आयडियाज़ दे रही हैं…
- कमरे के एक्सटेंशन की तरह : आप बेसमेंट को किसी रूम के एक्सटेंशन के रूप में भी तैयार कर सकते हैं, एक से मटेरियल और फिनिशेस के साथ डिजाइन करके। आपका अपना कमरा, जहां बैठकर आप अपने सपनों को पूरा करने की योजना बना पाएं।
- बार : पार्टीज़ के वक्त घर में बार के रूप में भी बेसमेंट का इस्तेमाल अच्छा रहेगा। स्पॉटलाइट के साथ इस जगह को यूनीक बनाया जा सकता है।
- थिएटर रूम : चारों तरफ से बंद दीवारें, प्रोजेक्ट स्क्रीनिंग, रीक्लाइनिंग सिटिंग अरेंजमेंट, और उसके साथ आपकी पसंद का म्यूजिक। बेसमेंट को थिएटर रूम का लुक देकर उसके इंटीरियर को खास बना दें। अगर साथ में पॉपकॉर्न मशीन हो और कॉफी बार, तो समझिए मूवी देखने का आपका आनंद दोगुना हो जाएगा।
- स्पोर्ट्स रूम : अंडरग्राउंड स्पोर्ट्स एरिए बनाकर आप यहां बेसमेंट के वातावरण के अनुरूप स्नूकर गेम्स या ऐसे ही किसी अन्य स्पोर्ट्स के साथ इस जगह को अपने लिए स्पोर्ट्स रूम में तब्दील कर सकते हैं।
- म्यूजिक ऑडीटोरियम : इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक को पसंद करने वाले बच्चों के लिए बेसमेंट को एक म्यूजिक रूम या ऑडीटोरियम के रूप में तैयार किया जा सकता है, जहां गिटार, ड्रम्स जैसे इंस्ट्रूमेंट्स के लिए बेहतर अरेंजमेंट, कल के रॉकस्टार बना सकते हैं। बेसमेंट का साउंड प्रूफ होना, इसी म्यूजिक के साथ आपके मेडिटेशन के लिए भी काम आएगा।
- लाइब्रेरी : वर्तमान में किताबें रखने वाला अगर कोई कमरा, किताबों की अधिकता के चलते लबालब होने लगा है, तो तुरंत बेसमेंट को एक खूबसूरत सी लाइब्रेरी में बदल दें। जहां आपके और बच्चों की पसंद की किताबें आपका मनोरंजन और ज्ञानवर्धन दोनों करेंगी।
- होम जिम या स्पा : बेसमेंट को वर्कआउट स्पेस के रूप में भी तैयार किया जा सकता है। यहां तक कि आप चाहें तो इसे लक्ज़ीरियस होम स्पा की तरह भी ट्रीट कर सकते हैं।
- आर्टिस्ट वर्कशॉप : इस जगह को आपकी क्रिएटिविटी दर्शाने के लिए भी यूज किया जा सकता है। एक कूल गैरेज के रूप में तो पॉटरी का शौक रखने वालों के लिए, अलग-अलग शौक, के साथ इसे एक आर्टिस्ट वर्कशॉप में बदल दें।
- पर्सनल म्यूजि़यम : बहुत लोगों को यूनीक चीजें इकट्ठा करने का शौक होता है। इसी शौक के चलते एकत्रित की गईं ऐसी कई व्यक्तिगत चीजों को डिस्प्ले करने का मौका है – बेसमेंट। इसे पर्सनल म्यूजियम का लुक देकर, अपनी यादगार चीजों को व्यवस्थित कीजिए।
- गेस्ट रूम : बेसमेंट में आपके खास मेहमानों के रुकने का इंतजाम भी हो सकता है। कंफर्टेबल सिटिंग, पर्याप्त स्टोरेज के साथ उनकी प्राइवेसी को ध्यान में रखकर इसे गेस्ट रूम में बदल दें।