Photo Courtesy : chasingfoxes.com, homehacks.co, 4.bp.blogspot.com, garden.org
अपने गार्डन को दीजिए बेकिंग सोडे की सुरक्षा। पीली घास की समस्या हो या पत्तागोभी में कीड़े लग जाने की परेशानी, सभी के बचाव में काम आएगा खाने का सोडा। जानिए कैसे करें गार्डन में इसका इस्तेमाल…
- अम्लता की जांच - मिट्टी की तासीर जानने के लिए बेकिंग सोडा काम आएगा। नमी वाली जगह के ऊपर पहले डिस्टिल्ड वॉटर के साथ बेकिंग सोडा छिड़ककर मिट्टी को गीला कर लें। अगर मिट्टी में बुलबुले उठने लगें, तो मानकर चलिए मिट्टी अम्लीय है, जिसका पीएच लेवल 5 से कम है।
- स्लग रहेंगे दूर - स्लग यानी घोंघा, जल्दी ही प्लांट्स पर लग जाते हैं, इन्हें तुरंत मारने के लिए इन पर बेकिंग सोडे का छिड़काव कर दें। ये सूखकर झड़ जाएंगे।
- पीला घास, हरी घास- फिंगर-ग्रास, क्रेब-ग्रास या कहें फोनिओ, ये सभी नाम एक ही तरह की घास के लिए हैं। जमीन में अपनी मर्जी से उग जाने वाली इस घास को गीला करके उसके ऊपर बेकिंग सोडा डाल दें या फिर पानी और बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर क्रेब-ग्रास पर टूथब्रश से लगा दें। इससे क्रेब-ग्रास नष्ट हो जाएगी और गार्डन दोबारा हरा-हरा लगने लगेगा।
- पेस्टीसाइड – पत्तागोभी में लगने वाले कीड़ों का कारगर उपचार है। आटा और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिलाकर कीड़े लगे पत्तागोभी के प्लांट्स पर इसे लगा दें। यह शलजम और ब्रोकोली में लगने वाली इल्लियों से भी सुरक्षित रखेगा।
- फंगीसाइड – फंगस मारने वाले पदार्थ के रूप में बेकिंग सोडा कमाल करेगा। स्क्वैश प्लांट, जैसे ज़िन्निआस, लिलेक्स और रोज़, में पाउडर रूपी फफूंदी होती है। इसलिए जरूरत होगी फंगीसाइड स्प्रे तैयार करने की। 1 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा, 1 बड़े चम्मच डिश सोप, 1 बड़े चम्मच जैतून का तेल, और 1 गैलन पानी। इन सभी को मिलाकर, फंगस लगे हुए प्लांट्स पर इसका छिड़काव करें।
- फॉलिएज रेजुविनेटर – पत्तों पर लग जाने वाले ब्लैक स्पॉट संक्रमित पौधों में रंग चढ़ा देते हैं। सबसे पहले पीले या दागदार पत्तों को प्लांट्स से निकालकर अलग कर दें, अब उसके ऊपर यह वाला मिश्रण स्प्रे करें – 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा, 2 बड़े चम्मच वाइट समर ऑइल और 1 गैलन पानी। रोजाना तब तक स्प्रे करें, जब तक प्लांट्स में नई और हरी पत्तियां आनी शुरू न हो जाएं।
- टमाटर मीठे-मीठे – बढ़ते मौसम की शुरुआत से ही सप्ताह में एक बार टमाटर के पौधे के आस-पास बेकिंग सोडे का छिड़काव मिट्टी के अम्लता स्तर को कम करेगा। परिणामस्वरूप, टमाटर का स्वाद मीठा रहेगा। प्लांट में पानी देने से पहले ही छिड़काव कर दें।
- मुरझाए फूलों में जान - पौधे से तोड़ा हुआ फूल जल्दी ही मुरझा जाता है, उसकी लाइफ को बढ़ाना चाहते हैं, तो पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर उस पानी में से फूल को डुबोकर निकाल लें।
- बदबू नहीं, खुशबू - पोस्ट की बदबू को भगाना चाह रहे हैं, तो कंपोस्ट में बेकिंग सोडा भी मिला लें।
- चींटियां होंगी गायब - थोड़ी सी पिसी चीनी लें और बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा के साथ मिलाएं। जहां से चींटिंयां आ रही हैं, वहां इस मिश्रण को डाल दें। पिसी शक्कर से चींटिंयां खिंची चली आएंगी और बेकिंग सोडा उन्हें मारने का काम करेगा।